ऑस्ट्रेलिया के प्रतिबंधित पूर्व उप-कप्तान डेविड वॉर्नर को बुधवार को कनाडा टी-20 लीग की टीम विन्नीपेग हॉक्स का कप्तान नियुक्त किया गया। हॉक्स के कोच वकार यूनुस ने कहा, "वो शानदार कप्तान साबित होंगे। वो टीम मैन हैं। हमेशा आगे रहते हैं और जो भी अनुभव उनके पास है उसे बांटते हैं। वो हमेशा टीम के लिए उपलब्ध रहते हैं।" वॉर्नर इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम के कप्तान रह चुके हैं। इसके अलावा वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी कप्तानी में खिताब भी दिला चुके हैं।
वॉर्नर पर इस समय क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण एक साल का प्रतिबंध लगाया हुआ है। वॉर्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं लेकिन बोर्ड ने उन्हें कनाडा ग्लोबल टी20 लीग में खेलने की अनुमति दे रखी है। हालांकि वॉर्नर का बल्ला अब तक इस लीग में कमाल नहीं दिखा सका है और दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में वॉर्नर ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि मैं और स्टीवन स्मिथ अभी भी अच्छे दोस्त हैं और हमारे बीच अक्सर बातें होती हैं। हम दोनों काफी समय एक साथ बिताते हैं और हमारे बीच कोई मन मुटाव नहीं है।
Latest Cricket News