ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर बहुत बड़े बॉलीवुड फैन हैं, अब तक इस बात की जानकारी हर किसी को जरूर हो गई होगी। वे आए दिन बॉलीवुड गानों पर फेस ऐप के जरिए एडिट कर के शेयर करते हैं। अब तक सबको पता चल गया है कि वॉर्नर बाहुबली के बहुत बड़े फैन हैं। जी हां, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने प्रभास की ये फिल्म कई बार देखी है, लेकिन अब वे इस बात असमंजस में हैं कि वे अब वे कौन सी बॉलीवुड फिल्म देखें।
वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर टीवी स्क्रीन की एक फोटो शेयर की। इस स्क्रीन पर कई बॉलीवुड फिल्मों की फोटो नजर आ रही है। इसमें सभी अच्छी फिल्मों की फोटो है जैसे राजेश खन्ना की आनंद, शाहरुख खान की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, रनवीर कपूर की बर्फी और भी बहुत साफी फिल्में हैं। अब वॉर्नर इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि अब वे कौन सी फिल्म देखें।
उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा, "कोई सुझाव!"
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले स्कॉटलैंड में घूम रहे हैं शमी, देखिए Video
फिर कमेंट में उन्होंने लिखा कि उन्होंने सोचा है कि अब वे गैंग्स ऑफ वास्सेपुर, गली बॉय और दंगल देखेंगे।
Latest Cricket News