ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोटिल होने की वजह से एडिलेड में भारत के खिलाफ जारी पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पा रहे हैं। वॉर्नर ने हाल ही में अपनी फिटनेस पर बड़ा अपडेट देते हुए उम्मीद जताई है कि वह आगमी तीन में से कोई भी मैच मिस नहीं करेंगे, इसका सीधा मतलब यह हुआ कि वह दूसरा यानी की बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : विराट कोहली के रन आउट से मैच का पासा थोड़ा ऑस्ट्रेलिया की तरफ पलटा - नाथन लायन
डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के रेडियो नेटवर्क सेन से बात करते हुए कहा,"एडिलेड टेस्ट मेरा पहला टेस्ट मैच है जिसमें मैं इंजरी के कारण नहीं खेल पा रहा हूं। यह मेरे लिए काफी निराशाजनक है। इतनी बड़ी सीरीज में किसी मैच का हिस्सा ना होना दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे उम्मीद है कि आगे मैं किसी और टेस्ट मैच में बाहर नहीं रहूंगा।"
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में वॉर्नर चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से वह आखिरी वनडे नहीं खेल पाए थे और साथ ही टी20 सीरीज से भी वह बाहर हो गए थे। उम्मीद जताई जा रही थी कि वह पहले टेस्ट में फिट हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : टेस्ट क्रिकेट में 10वीं बार नाथन लायन से आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने कही ये बड़ी बात
अब अपनी चोट पर अपडेट देते हुए वॉर्नर ने कहा "अभी मैं फिलहाल 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ लगा रहा हूं। मैं इस कोशिश में हूं कि इसे बढ़ाकर 26 से 30 किलोमीटर तक किया जाए।"
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : चेतेश्वर पुजारा ने बताया इन दो विकेटों के गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर बनाया दबाव
उल्लेखनीय है, एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 74 रन की सर्वाधिक पारी खेली, वहीं उनके अलावा पुजारा ने 43 और रहाणे ने 42 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।
दिन का खेल खत्म होने तक ऋद्धिमान साहा और आर अश्विन क्रीज पर डटे हुए थे, अगर यह दोनों खिलाड़ी कल अच्छा खेलते हैं तो भारत 300 का आकड़ा पार करता है।
Latest Cricket News