ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर वनडे में अपने देश के लिए सबसे तेजी से 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह मुकाम भारत के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में हासिल किया। वार्नर ने इस मामले में डीन जोंस को पीछे किया है। वार्नर ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चौका मार अपने पांच हजार रन पूरे किए।
वार्नर ने 117 मैचों 115 पारियों में पांच हजारी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। वहीं जोंस ने 131 मैचों की 128 पारियों में पांच हजार रन पूरे किए थे। वहीं मैथ्यू हेडन को यहां तक पहुंचने में 137 मैचों की 133 पारियां लगी थीं। रिकी पोंटिंग ने 137 मैचों की 137 पारियों में पांच हजार रन पूरे किए थे।
वहीं विश्व में सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने के मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम हमला सबसे उपर हैं। अमला ने महज 101 वनडे पारियों में ही इस आंकड़े छू लिया था।
इस मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली, वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज विव रिचर्ड के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। विराट कोहली और विव रिचर्ड ने अपनी 114वीं वनडे पारी में 5000 रन पूरे किए थे।
इसके अलावा इंग्लैंड के जो रूट 116वें वनडे पारी में इस मुकाम पर पहुंचे थे जबकि भारत के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा अपनी 118वीं वनडे पारी में 5000 रन पूरे किए थे।
Latest Cricket News