रायपुर: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शनिवार को खेले गए आईपीएल-8 के 45वें मैच में अंपायर के एक फैसले पर असहमति जताने के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक पर मैच शुल्क का पांच फीसदी जुर्माना लगाया गया है। डेयरडेविल्स को इस मैच में छह रनों से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, "डी कॉक ने आईपीएल की आचार संहिता के श्रेणी-1 के उल्लंघन का दोष स्वीकार कर लिया है।"
डेयरडेविल्स की मौजूदा संस्करण में यह आठवीं हार है। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मिली इस हार के साथ टीम प्लेऑफ की दौड़ से भी बाहर हो गई।
Latest Cricket News