कोलकता: जगमोहन डालमिया न सिर्फ भारतीय क्रिकेट के लिए बेशक़ीमती विरासत छोड़कर दुनियां से रुख़सत हुए हैं बल्कि उनकी उनकी आंखें अब किसी की अंधेरी ज़िंदगी में रौशनी भी पैदा करेंगी।
डालमिया की आंखें वानमुक्ता आई बैंक को दान की गई हैं। BCCI के बयान के अनुसार डालमिया ने नैत्र ज्योति कार्यक्रम की पहल की।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का सोमवार को यहां के कियोरातला शवदाहगृह में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। ईडन गार्डंस क्रिकेट स्टेडियम में डालमिया को 21 बंदूकों की सलामी भी दी गई।
सीने में दर्द की शिकायत के बाद गुरुवार को बी. एम. बिड़ला अस्पताल में भर्ती किए गए डालमिया का रविवार की शाम अत्यधिक आतंरिक रक्तस्राव के कारण निधन हो गया।
ये भी पढ़ें: डालमिया के बाद कौन बनेगा BCCI बॉस...?
Latest Cricket News