A
Hindi News खेल क्रिकेट डेल स्टेन ने PSL को IPL से बताया था बेहतर, अब मांगी माफी

डेल स्टेन ने PSL को IPL से बताया था बेहतर, अब मांगी माफी

पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लेडियेटर की तरफ से खेल रहे स्टेन ने पाकिस्तान क्रिकेट से बात करते हुए कहा था कि इंडियन प्रीमियर लीग की तुलना में पाकिस्तान सुपर लीग क्रिकेट खेलने के लिए बेहतर है।

Dale Steyn, PSL, IPL, apologized, RCB- India TV Hindi Image Source : TWITTER/PSL Dale Steyn

साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अपने उस बयान को लेकर माफी मांगी है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग को आईपीएल से बेहतर बताया था। स्टेन ने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि अगर मेरी बातों से किसी को दुख पहुंचा है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं।

स्टेन ने ट्वीट कर लिखा, ''मेरे करियर में आईपीएल का दौर शानदार रहा है। सिर्फ मेरे ही नहीं बांकी खिलाड़ियों के लिए भी यह लीग बेहतरीन रहा है। मैंने जो कुछ भी इस लीग के लिए कहा उसमें मेरा ऐसा कोई मकसद नहीं था कि मैं किसी को अपमानित कर रहा हूं।''

उन्होंने कहा, ''सोशल मीडिया पर जिस तरह की बातें सामने आई है मैं उस इंटेशन से वह बात नहीं कही थी। मैं माफी मांगता हूं अगर मेरी बातों के किसी को दुख पहुंचा है तो। ढेर सारा प्यार।''

यह भी पढ़ें- डेविड वार्नर ने माना, भारत के खिलाफ वापसी की जल्दबाजी से हुआ उन्हें बड़ा नुकसान

क्या है मामला-

दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लेडियेटर की तरफ से खेल रहे स्टेन ने पाकिस्तान क्रिकेट से बात करते हुए कहा था कि इंडियन प्रीमियर लीग की तुलना में पाकिस्तान सुपर लीग क्रिकेट खेलने के लिए बेहतर है। स्टेन ने आईपीएल को एक ऐसा लीग बताया जहां सिर्फ पैसों को अहमियत दिया जाता है।

आपको बता दें कि स्टेन पिछले साल यूएई में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे लेकिन उनका प्रदर्शन औसत दर्जे से भी कमतर रहा था। यही कारण है कि सीजन-14 की नीलामी से पहले वह खुद इस लीग से दूर होने की घोषणा कर दी थी। वहीं स्टेन पीएसएल में क्वेटा ग्लेडियेटर के खेल रहे हैं। 

स्टेन ने कहा, ''आईपीएल में बहुत अधिक पैसा है। इस टूर्नामेंट में कई बड़े नाम हिस्सा लेते हैं लेकिन क्रिकेट पर ध्यान नहीं दिया जाता है। जब आप पीएसएल और श्रीलंका प्रीमियर लीग जैसे टूर्नामेंट में खेलते हैं वहां पैसे पर नहीं क्रिकेट पर अहमियत दी जाती है।''

उन्होंने कहा, ''मुझे यहां आए अभी कुछ दिन ही हुआ लेकिन लोग मुझसे आकर पूछते हैं कि मुझे कहां खेलना है और कैसे। वहीं आईपीएल में आप भूल जाइए की ऐसा कुछ होता है। वहां सिर्फ एक ही चीज होता है कि आप कितना पैसा लेंगे इसमें टूर्नामेंट में आने के लिए।''

यह भी पढ़ें- Exclusive : अहमदाबाद की पिच पर सवाल उठाने वाले को प्रज्ञान ओझा का करारा जवाब

स्टेन ने कहा, ''यही बात मुझे सबसे जादा खराब लगा है। यही कारण है कि मैं इस साल टूर्नामेंट से खुद को अलग रखा है। मुझे उस माहौल से कुछ समय के लिए खुद को दूर रखना था।'' 

आपको बता दें कि आईपीएल में स्टेन का करियर शानदार रहा है। वह लीग के कई फ्रेंचाइजियों के साथ खेल चुके हैं। वह इस लीग में मंहगे खिलाड़ियों के तौर पर बिकने वालों में से एक रहे हैं। यही कारण है कि साल 2014 और 2015 के सनराइजर्स हैदराबाद ने स्टेन पर 9.5 करोड़ रूपए खर्च किए थे। 

स्टेन आईपीएल में अबतक कुल 97 विकेट ले चुके हैं। साउथ अफ्रीका का यह खिलाड़ी इस लीग में सबसे किफायती गेंदबाजों में से एक रहे हैं।

Latest Cricket News