टीम इंडिया को नहीं रहा डेल स्टेन, मॉर्ने मॉर्केल का डर!
माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर डेल स्टेन और मॉर्ने मॉर्केल की जोड़ी टीम इंडिया पर कहर बनकर टूटेगी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी से खेला जाना है। माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर डेल स्टेन और मॉर्ने मॉर्केल की जोड़ी टीम इंडिया पर कहर बनकर टूटेगी लेकिन भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वैंकटेश प्रसाद का मानना है कि भारत को स्टेन और मॉर्केल से घबराने की जरूरत नहीं है। प्रसाद ने कहा, 'स्टेन चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और ऐसे में मुझे नहीं लगता कि वो और मॉर्केल टीम इंडिया के लिए कोई खतरा बन सकते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि भारत को रबाडा से सावधान रहना होगा।'
इसके अलावा प्रसाद ने इस बात पर भी जोर दिया कि दक्षिण अफ्रीका में भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुआई ईशांत शर्मा को करनी चाहिए। प्रसाद ने कहा, 'ईशांत लगभग 10 साल से खेल रहे हैं मुझे नहीं पता कि वो अब तक टीम में अपनी जगह क्यों नहीं बना पाए। उनके पास तेजी है, बाउंस है, अच्छी लाइन-लेंथ है, इसके बावजूद उनका विकेट ना ले पाना समझ से परे नजर आता है।' भारत ने टेस्ट सीरीज के लिये ईशांत, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को टीम में चुना है। हालांकि टीम में ईशांत की जगह पक्की नहीं है।
प्रसाद ने आगे कहा कि अब दक्षिण अफ्रीका की पिच पहले जैसी नहीं रही। अब बहुत ज्यादा क्रिकेट खेली जाती है और ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की पिच 10-15 साल पहले जैसी नहीं रहीं। ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय तेज गेंदबाज वहां खुद को कैसे ढाल पाते हैं। आपको बता दें कि इस बार चयनकर्ताओं ने टीम में 5 तेज गेंदबाजों को जगह दी है और सभी तेज गेंदबाज बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं।