A
Hindi News खेल क्रिकेट 'दादा जल्दी से ठीक होने का', भारतीय क्रिकेटरों ने मांगी गांगुली के जल्दी ठीक होने की दुआ

'दादा जल्दी से ठीक होने का', भारतीय क्रिकेटरों ने मांगी गांगुली के जल्दी ठीक होने की दुआ

कोहली की गैर मौजूदगी में आस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने कहा," दादा आपके जल्द से जल्द ठीक होने कि कामना करता हूं।"  

'Dada to recover quickly', Indian cricketers pray for Ganguly's recovery - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES 'Dada to recover quickly', Indian cricketers pray for Ganguly's recovery 

नई दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को शनिवार को सीने में दर्द के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स म्यूनिसिपैलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस बीच, मौजूदा और पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने बंगाल टाइगर गांगुली के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टिवटर पर लिखा, "आपके जल्द से जल्द ठीक होने कि कामना करता हूँ।"

ये भी पढ़ें - पहली बार मुंबई की सीनियर टीम में शामिल हुए अर्जुन तेंदुलकर, इस टूर्नामेंट में खेलते आएंगे नजर

कोहली की गैर मौजूदगी में आस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने कहा, " दादा आपके जल्द से जल्द ठीक होने कि कामना करता हूं।"

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लिखा, " दादा के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ करता हूं।"

बल्लेबाज श्रेयस अययर लिखा, " दादा सौरव गांगुली के जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना।"

ये भी पढ़ें - ​आईपीएल के 14वें सीजन से बाहर हुए डेल स्टेन, संन्यास पर लिया बड़ा फैसला

तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कहा, " सौरव गांगुली के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना।"

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा, " सौरव गांगुली के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना। इस समय मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और फैन्स के प्रति है। उम्मीद है कि उन्हें जल्द से जल्द देखेंगे।"

उनके अलावा गांगुली की कप्तानी में भारत के लिए खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ, वसीम जाफर और इरफान पठान ने भी बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष के शीघ्र स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की है।

सहवाग ने लिखा, "दादा जल्दी से ठीक होने का।"

सहवाग के अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटरों किरण मोरे और मदल लाल ने भी गांगुली के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ की है।

ये भी पढ़ें - ​सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए सौरव गांगुली

भारतीय महिला क्रिकेटरों में झूलन गोस्वामी, मिताली राज और अंजुम चोपड़ा ने भी गांगुली के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी गांगुली के लिए दुआ की है। शाह और गागुंली अभी हाल में अहमदाबाद के सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में आयोजित बीसीसीआई की एजीएम में मिले थे।

शाह ने ट्वीट किया, " मैं सौरव गांगुली के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैंने उनके परिवार से बात की है। दादा की तबीयत स्थिर है और वह अच्छी तरह से ईलाज करा रहे हैं।"

शाह के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बीसीसीआई ने लिखा, " बीसीसीआई अपने अध्यक्ष के जल्द स्वास्थ होने की कामना करता है।"

गांगुली को सीने में दर्द और ब्लैकआउट (आंखों के सामने अंधेरा छाने) की शिकायत के बाद अस्पताल में दाखिल किया गया है।

48 साल के गांगुली अपने घर में बने जिम में वर्जिश करने के बाद लौटे और इसके बाद उन्हें चक्कर आया और फिर उन्होंने ब्लैकआउट की शिकायत की।

कोलकाता निवासी गांगुली को तत्काल शहर में ही स्थित वुडलैंड्स म्यूनिसिपैलिटी अस्पताल ले जाया गया।

ऐसी खबर मिली है कि डॉक्टर सरोज मोंडल, जो कि शहर के एसएसकेएम अस्पताल में प्रोफेसर हैं, भी गांगुली की देखरेख के लिए वुडलैंड्स अस्पताल पहुंच गए हैं।

Latest Cricket News