ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट मैच में डार्सी शॉर्ट ने गजब का प्रदर्शन करते हुए शानदार दोहरा शतक ठोक डाला। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्वींसलैंड के खिलाफ मुकाबले में शॉर्ट की आंधी देखने को मिली। शॉर्ट ने 148 गेंदों में 257 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी पारी में उन्होंने 23 छक्के, 16 चौके लगाए। शॉर्ट का स्ट्राइक रेट 173.64 का रहा। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कुल 387 रन बनाए थे और इस स्कोर में शॉर्ट के 66.4 फीसदी रन थे। तीसरे ओवर में जब शॉर्ट बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे तो टीम का स्कोर 19 रन पर 1 विकेट था और थोड़ी ही देर में टीम का दूसरा विकेट भी गिर गया।
शॉर्ट ने पहले संभलकर बल्लेबाजी की और 57 गेंदों में अर्धशतक लगाया। इसके अलावा शॉर्ट ने अपनी पारी का पहला छक्का 15वें ओवर में जड़ा। लेकिन एक बार अर्धशतक पूरा होने के बाद शॉर्ट ने खुलकर बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी और अगले 50 रन सिर्फ 26 गेंदों में बनाए। इस तरह से शॉर्ट ने 83 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
शतक लगाने के बाद भी शॉर्ट का रन बनाना जारी रहा। शॉर्ट ने 106 गेंदों में 150 और इसके 22 गेंद बाद अपना दोहरा शतक भी पूरा कर लिया। शॉर्ट ने लगातार तीन गेंदों में तीन छक्के लगाकर अपना दोहरा शतक जड़ा। शॉर्ट की पारी का अंत मैच के 46वें ओवर में हुआ। लेकिन तब तक वो अपना काम कर चुके थे।
शॉर्ट की ये पारी लिस्ट ए क्रिकेट की तीसरी सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले 19 जून, 2002 में ऐली ब्राउन ने 160 गेंदों में 268, 13 नवंबर, 2014 को रोहित शर्मा ने 173 गेंदों में 264 रन बनाए थे। साफ है कि शॉर्ट ने ये धमाकेदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया है और अब उनकी टीम को उम्मीद होगी कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी इस फॉर्म को जारी रखें।
Latest Cricket News