A
Hindi News खेल क्रिकेट डार्सी शॉर्ट ने ठोका सबसे तेज अर्धशतक, बना डाला विश्व रिकॉर्ड

डार्सी शॉर्ट ने ठोका सबसे तेज अर्धशतक, बना डाला विश्व रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाइनल मुकाबले में डार्सी शॉर्ट ने खेली धमाकेदार पारी।

डार्सी शॉर्ट- India TV Hindi डार्सी शॉर्ट

ऑस्ट्रेलिया के युवा सनसनीखेज बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट को जबसे टीम में शामिल किया गया है, तबसे ही वो लगातार अपना जलवा दिखा रहे हैं। शॉर्ट ने टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। शॉर्ट की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने खिताब तो जीता ही, इसके अलावा शॉर्ट ने भी अपने नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज करा लिया। दरअसल, फाइनल मुकाबले में शॉर्ट ने सिर्फ 28 गेंदों में अर्धशतक जड़ा।

शॉर्ट के नाम अब किसी भी अंतरराष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। शॉर्ट ने 28 गेंदों में अर्धशतक लगाकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया। शॉर्ट से पहले ये रिकॉर्ड 2014 में कुमार संगकारा और 2016 में जो रूट के नाम था। दोनों बल्लेबाजों में फाइनल मुकाबले में 33 गेंदों में अर्धशतक ठोका था। लेकिन अब ट्राई सीरीज के फाइनल में शॉर्ट ने इस रिकॉर्ड पर अपना नाम लिखवा लिया।

आपको बता दें कि शॉर्ट का ये रिकॉर्ड अंतरराष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट के फाइनल का है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह के नाम है। युवराज के नाम 12 गेंदों में अर्धशतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड है।

Latest Cricket News