चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) गवर्निंग काउंसिल की बुधवार को हुई बैठक में खिलाड़ियों को रिटेन करने के नियम से महेंद्रसिंह धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में वापसी का रास्ता साफ हो गया है और सीएसके के टीम निदेशक जॉर्ज जॉन ने घोषणा की है कि आईपीएल में टीम की वापसी धोनी के नेतृत्व में होगी.
जॉर्ज ने कहा, 'खिलाड़ियों को रिटेन करने के नियम से हम बहुत खुश हैं. हमने इस बारे में ज्यादा विचार नहीं किया है क्योंकि सीएसके के कप्तान के रूप में धोनी सबकी पसंद है।'
बीसीसीआई के अनुसार आईपीएल 2018 के लिए टीमें पांच-पांच खिलाड़ियों को (प्लेयर रिटेंशन और राइट टू मैच) अपने पास बरकरार रख सकती है. निलंबन से वापसी करने वाली दो टीमें सीएसके और राजस्थान रॉयल्स अपने उन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है जो पिछले दो सालों में राइजिंग पुणे सुपरजायंट और गुजरात लॉयंस की तरफ से खेले थे.
2013 आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सीएसके और राजस्थान रॉयल्स को दो वर्ष (2016 और 2017) के लिए आईपीएल से निलंबित कर दिया था. अब ये दोनों टीमें अगले वर्ष आईपीएल में वापसी करेंगी.
Latest Cricket News