A
Hindi News खेल क्रिकेट सीएसके के खिलाड़ियों ने कहा, प्रैक्टिस सेशन में शानदार लय में दिख रहे थे धोनी

सीएसके के खिलाड़ियों ने कहा, प्रैक्टिस सेशन में शानदार लय में दिख रहे थे धोनी

पिछले साल के आखिर में आईपीएल नीलामी में टीम से जुड़ने वाले लेग स्पिनर पीयूष चावला ने कहा कि धोनी अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में बहुत अच्छी लय में दिखे।   

MS Dhoni, MSD, Mahendra Singh Dhoni, Cricket, Chennai Super Kings- India TV Hindi Image Source : @CHENNAIIPL/INSTAGRAM Dhoni

पिछले कई महीनों से क्रिकेट से बाहर रहने के कारण भले ही महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भविष्य को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के उनके साथियों के अनुसार पिछले महीने टीम के शिविर के दौरान यह विकेटकीपर बल्लेबाज शानदार लय में दिख रहा था। 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में तीन बार के विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स ने दो मार्च को अभ्यास शुरू किया और धोनी पहले दिन से ही इससे जुड़ गये। कोरोना वायरस के कारण यह शिविर हालांकि 14 मार्च को बीच में ही रोक दिया गया था। पिछले साल के आखिर में आईपीएल नीलामी में टीम से जुड़ने वाले लेग स्पिनर पीयूष चावला ने कहा कि धोनी अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में बहुत अच्छी लय में दिखे। 

सीएसके की वेबसाइट के अनुसार चावला ने कहा, ‘‘माही भाई एकाग्रचित होकर अभ्यास कर रहे थे। उन्होंने उसी गंभीरता से बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की जैसे वह मैचों में करते हैं। ’’ 

टीम के एक अन्य लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने कहा कि सीएसके कप्तान के उत्साह ने टीम के अन्य सदस्यों के लिये प्रेरणा का काम किया। उन्होंने कहा, ‘‘माही भाई हर दिन नेट्स पर दो या तीन घंटे बल्लेबाजी करते थे। वह जिस तरह से गेंद को हिट कर रहे थे उसे देखते हुए कोई नहीं कह सकता था कि वह लंबे विश्राम के बाद वापसी कर रहे हैं। वह जिस तरह से अभ्यास कर रहे थे वह हम सभी के लिये बड़ी प्रेरणा थी। ’’ 

टीम के गेंदबाजी कोच और पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मीपति बालाजी ने धोनी को नैसर्गिक खिलाड़ी बताया और कहा कि वह सत्र के लिये तैयार दिख रहे थे। बालाजी ने कहा, ‘‘धोनी नैसर्गिक खिलाड़ी और बेहद फिट है। ऐसा नहीं लग रहा था कि वह खेल से बाहर रहे थे। वह जिस तरह से अभ्यास कर रहे थे, बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग कर रहे थे और टीम को समय दे रहे थे, उससे साफ था कि उनकी निगाहें नये सत्र पर टिकी हैं। ’’ 

Latest Cricket News