चेन्नई सुपर किंग्स की गिनती आईपीएल की सबसे सफल टीमों में की जाती है। दो साल का बैन झेलने के बावजूद इस टीम की परफॉर्मेंस में कोई कमी देखने को नहीं मिली है। आईपीएल 2018 का खिताब अपने नाम करने के बाद टीम ने आईपीएल 2019 की ट्रॉफी मात्र 1 रन से जूंक गई। टीम की इस सफलता का सबसे अधिक श्रेय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जाता है।
लेकिन आईपीएल 2019 के खत्म होने के बाद हर जगह यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या धोनी आईपीएल के अगले सीजन में हिस्सा लेंगे कि नहीं। हालांकि यह सवाल तो उनके अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर भी उठ रहे हैं। लोग तो यह भी कह रहे हैं कि धोनी वर्ल्ड कप 2019 के बाद संन्यास ले लेंगे, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने धोनी के अगले सीजन में हिस्सा लेने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
काशी विश्वनाथ ने इंडियन एकस्प्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि हमें भरोसा है कि धोनी अगले साल आईपीएल में चेन्नई का हिस्सा होंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि पिछले दो सालों में उनका बल्ला शांत रहा है, लेकिन आंकड़ों को देखें तो उनके ये दो साल बेहतरीन रहे हैं। पिछले सीजन में और इस सीजन में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और मैं जानता हूं कि वो वर्ल्ड कप में भारत के लिए भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे। वो जरूर वापस आएंगे।
Latest Cricket News