A
Hindi News खेल क्रिकेट भारतीय स्पिनरों के ख़ौफ़ से बचने के लिए साउथ अफ़्रीका ने निकाला ये तरीक़ा

भारतीय स्पिनरों के ख़ौफ़ से बचने के लिए साउथ अफ़्रीका ने निकाला ये तरीक़ा

हाल ही में भारत के साउथ अफ़्रीका दौरे पर भारतीय स्पिनरों ने साउथ अफ़्रीका के बल्लेबाज़ों को अपनी फ़िरकी गेंदबाज़ी से चकरघन्नी बना दिया था. अब इसका तोड़ निकालने के लिए साउथ अफ़्रीका अपने खिलाड़ियों को भारत भेज रहा है.

<p>chahal, kuldeep</p>- India TV Hindi chahal, kuldeep

हाल ही में भारत के साउथ अफ़्रीका दौरे पर भारतीय स्पिनरों ने साउथ अफ़्रीका के बल्लेबाज़ों को अपनी फ़िरकी गेंदबाज़ी से चकरघन्नी बना दिया था. अब इसका तोड़ निकालने के लिए साउथ अफ़्रीका अपने खिलाड़ियों को भारत भेज रहा है. ये लोग मुंबई में 28 अप्रेल से 6 मई तक स्पिन बॉलिंग कैंप में स्पिन के गुर सीखेंगे.

इस दल में केशव महाराज, डेन पेडिट और तबरेज़ के अलावा कई युवा खिलाड़ी भी होंगे. साउथ अफ़्रीका क्रिकेट के मैनेजर विन्नी बारनेस ने बताया कि हमारी लगभग पूरी नैशनल टीम आने वालो महीनों में एशिया के दौरे पर होगी। साउथ अफ़्रीका ए भी भारत का दौरा करेगी. कई वरिष्ठ खिलाड़ी जिन्होंने इसके पहले इस तरह का कैंप अटैंड किया है, बताया कि ये काफी लाभदायक होता है.

Latest Cricket News