हाल ही में भारत के साउथ अफ़्रीका दौरे पर भारतीय स्पिनरों ने साउथ अफ़्रीका के बल्लेबाज़ों को अपनी फ़िरकी गेंदबाज़ी से चकरघन्नी बना दिया था. अब इसका तोड़ निकालने के लिए साउथ अफ़्रीका अपने खिलाड़ियों को भारत भेज रहा है. ये लोग मुंबई में 28 अप्रेल से 6 मई तक स्पिन बॉलिंग कैंप में स्पिन के गुर सीखेंगे.
इस दल में केशव महाराज, डेन पेडिट और तबरेज़ के अलावा कई युवा खिलाड़ी भी होंगे. साउथ अफ़्रीका क्रिकेट के मैनेजर विन्नी बारनेस ने बताया कि हमारी लगभग पूरी नैशनल टीम आने वालो महीनों में एशिया के दौरे पर होगी। साउथ अफ़्रीका ए भी भारत का दौरा करेगी. कई वरिष्ठ खिलाड़ी जिन्होंने इसके पहले इस तरह का कैंप अटैंड किया है, बताया कि ये काफी लाभदायक होता है.
Latest Cricket News