A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का एलान

भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का एलान

साउथ अफ्रीका की टीम शनिवार को लखनऊ पहुंच चुकी है। वान निएर्केक के अलावा मसाबाता क्लास भी अंतिम मिनट में चोट के कारण टीम से बाहर हो गईं।

South Africa, CSA, South Africa women, India, cricket- India TV Hindi Image Source : GETTY South Africa women cricket team 

साउथ अफ्रीका महिला टीम की नियमित कप्तान डेन वान निएर्केक के चोटिल होने के कारण बाहर होने से सुने लूस भारत के खिलाफ होने वाली सीमित ओवर की सीरीज में टीम की कप्तानी संभालेंगी। साउथ अफ्रीका की महिला टीम को भारत के खिलाफ सात मार्च से पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

साउथ अफ्रीका की टीम शनिवार को लखनऊ पहुंच चुकी है। वान निएर्केक के अलावा मसाबाता क्लास भी अंतिम मिनट में चोट के कारण टीम से बाहर हो गईं।

साउथ अफ्रीका की टीम लखनऊ पहुंचने के साथ ही छह दिनों के निर्धारित क्वारंटीन में है।

साउथ अफ्रीका टीम :

सुने लूस (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शबनम इस्माइल, लाउरा वोलवार्डट, त्रिशा चेट्टी (विकेटकीपर), सिनालो जाफता (विकेटकीपर), तस्मीन ब्रिट्ज (विकेटकीपर), मरिजाने काप, नोंदूमिसो शंगासे, लिजेले ली (विकेटकीपर), अनेके बोश, फाये तुनिक्लीफ (विकेटकीपर), नोनकुलुलेको मलाबा, मिगनोन डू प्रीज (विकेटकीपर), नादिने डी क्र्लेक, लारा गुडआल और तुमी सेखुखुने।

Latest Cricket News