A
Hindi News खेल क्रिकेट विज्ञापन के फेर में ऐसे फंसे क्रिकेटर्स

विज्ञापन के फेर में ऐसे फंसे क्रिकेटर्स

नई दिल्ली: बॉलीवुड के बाद क्रिकेट भारत में एक ऐसी विधा है जिसमे अगर आप चमक गए तो आपके वारे न्यारे हो सकते हैं। ये विधा आपको नाम के साथ मालामाल भी कर देती हैं।

विज्ञापन के फेर में...- India TV Hindi विज्ञापन के फेर में ऐसे फंसे क्रिकेटर्स

नई दिल्ली: बॉलीवुड के बाद क्रिकेट भारत में एक ऐसी विधा है जिसमे अगर आप चमक गए तो आपके वारे न्यारे हो सकते हैं। ये विधा आपको नाम के साथ मालामाल भी कर देती हैं। धन वर्षा सिर्फ मेहनताने से ही नहीं बल्कि विज्ञापनों से भी होने लगती है।

सचिन, विरोट कोहली, हरभजन सिंह और युवराज सिंह कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने बड़े-बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन कर खूब पैसा कमाया। लेकिन पैसा कमाने के चक्कर में कभी-कभी लेने के देने भी पड़ जाते हैं।

एक विज्ञापन में भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भगवान विष्णु के रूप में पेश होने से बहुत विवाद खड़ा हो गया था। ये विवाद अभी भी थमा नहीं है और धोनी ने कर्नाटक हाई कोर्ट के अपराधिक कार्वाई के पर रोक लगाने के लिए  सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है।

इस विज्ञापन को लेकर शिकायत की गई है कि धोनी ने हिंदू देवता का अपमान किया है। विज्ञापन में विष्णु के रुप में धोनी के कई हाथों में जूता सहित कई प्रॉडक्ट दिखाई देते हैं।

ऐसा पहली बार नहीं है कि दोनी किसी विज्ञापन को लेकर विवाद में फंसे हों। इसके पहले वह शराब बनाने वाली एक कंपनी के विज्ञापन को भी लेकर विवादों में घिर गए थे।

हम यहां आपको दिखा रहे हैं स्टार खिलाड़ियों के कुछ ऐसे विज्ञापनों के बारे में जिससे विवाद खड़े हुए।

Latest Cricket News