A
Hindi News खेल क्रिकेट खेल रोके जाने पर नेपियर के मेयर ने कहा- क्रिकेटरों को मजबूत होना चाहिए

खेल रोके जाने पर नेपियर के मेयर ने कहा- क्रिकेटरों को मजबूत होना चाहिए

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला वनडे मैच सूरज की रौशनी के कारण रोकना पड़ गया था।

India vs New Zealand 1st ODI- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES India vs New Zealand 1st ODI

नेपियर के मेयर बिल डाल्टन ने कहा कि भारत को न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों को इतना मजबूत होना चाहिए कि आंख में सूरज की रौशनी कुछ हद तक बर्दाश्त कर सकें। उन्होंने ये भी सवाल दागा कि अगर यही हालात भारत में होते तो क्या खिलाड़ी मैदान छोड़ देते। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे में डूबते सूरज की रौशनी से बाधा पड़ने के कारण खेल करीब आधा घंटा रोकना पड़ा था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ था।

डॉल्टन ने ‘स्टफ डॉट काम डॉट न्यूजीलैंड’ से कहा, ‘‘क्या भारत में भी ऐसी स्थिति पैदा होती तो वो मैदान छोड़ देते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदार से कहूं तो मेरा मानना है कि ये सभी खिलाड़ी हैं और इन्हें इतना मजबूत तो होना चाहिए कि कुछ समय तक सूरज की रौशनी झेल सकें। ये आउटडोर खेल है और उन्हें मजबूत होना ही चाहिए। मेरे लिए ये सब अजीब था।’’

न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रवक्ता रिचर्ड बूक ने कहा कि इस समस्या का कोई त्वरित हल नहीं दिख रहा। उन्होंने कहा, ‘‘इस पर बात करनी होगी लेकिन फिलहाल कोई त्वरित हल नजर नहीं आ रहा।’’ भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘‘ये दिलचस्प था। 2014 में ऐसा हुआ था जब मेरी आंख में सूरज की रौशनी पड़ रही थी लेकिन उस समय ये नियम नहीं था।’’

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘‘सूरज को हटाना तो संभव नहीं था और न ही ग्रैंड स्टैंड को। इसलिए हमने ही कुछ देर ब्रेक ले लिया।’’ इंग्लैंड के कुछ मैदानों पर सूरज की रौशनी के कारण खेल रोका जाता रहा है लेकिन अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं। भारत और इंग्लैंड के बीच 1980 में मुंबई टेस्ट सूर्यग्रहण के कारण एक दिन बाद खेला गया था। आम तौर पर इन हालात से बचने के लिए क्रिकेट की पिचें उत्तर दक्षिण दिशा में होती हैं लेकिन मैकलीन पार्क में ये पूर्व पश्चिम की ओर है। 

Latest Cricket News