A
Hindi News खेल क्रिकेट बंगाल टी20 चैलेंज से पहले तीन क्रिकेटर और एक अधिकारी निकले कोरोना पॉजिटिव

बंगाल टी20 चैलेंज से पहले तीन क्रिकेटर और एक अधिकारी निकले कोरोना पॉजिटिव

मोहन बागान और ईस्ट बंगाल सहित छह क्लब 24 नवंबर से 10 दिसंबर तक होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे जिसका आयोजन जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में किया जाएगा।

Bat and Ball- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Bat and Ball

कोलकाता| ईस्ट बंगाल के अभिषेक रमन और मोहन बागान के ऋतिक चटर्जी सहित तीन क्रिकेटर बंगाल टी20 चैलेंज से पहले शुक्रवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। रमन और ऋतिक के अलावा कलकत्ता कस्टम्स के दीप चटर्जी और भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी पार्थ प्रतीम सेन पॉजिटिव पाए गए हैं।

मोहन बागान और ईस्ट बंगाल सहित छह क्लब 24 नवंबर से 10 दिसंबर तक होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे जिसका आयोजन जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में किया जाएगा। इसके साथ कोविड-19 लॉकडाउन के बाद ईडन गार्डन्स में क्रिकेट की वापसी होगी।

टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद सिराज के पिता का हुआ निधन, RCB ने जताया शोक 

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने बयान में कहा, ‘‘होटल में पहुंचने से एक दिन पहले 142 लोगों का कोविड-19 परीक्षण किया गया जिसमें चार लोग पॉजिटिव आए। इन्हें उपचार के लिए कैब की मेडिकल टीम के पास भेजा गया है।’’ 

Latest Cricket News