मुंबई के एक नाइट क्लब में रेड के बाद पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मुंबई के ड्रेगन फ्लाई नाम के एक पब में कोरोना के नियमों का उलंघन करते हुए कई लोगों को पकड़ा था, जिसमें सुरेश रैना भी शामिल थे। रैना पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मुंबई के एक पांच सितारा होटल में चल रहे इस पार्टी में रैना के अलावा के बॉलीवुड के कई बड़े नामचीन लोग भी शामिल थे। पार्टी के दौरान किसी ने भी मास्क नहीं लगाया था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें- पैटरनिटी लीव लेने के लिए स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को सराहा
क्रिकेटर रैना इस साल कई कारणों से सुर्खियों में रहे हैं। रैना ने इसी साल अचानक पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद वह इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में भी नहीं खेले और टूर्नामेंट के शुरू होने से कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।
इस दौरान उन्हें लेकर कई तरह की बातें भी फैली और कहा जा रहा था कि धोनी के साथ हुए विवाद के कारण उन्होंने आईपीएल से अपना नाम वापस लिया है। हालांकि इस पर सफाई देते हुए रैना ने टूर्नामेंट से बाहर होने का अपना निजी कारण बताया था।
यह भी पढ़ें- सर डॉन ब्रैडमैन की टेस्ट कैप पर लगी 3 लाख 40 हजार डॉलर की बोली
आपको बता दें कि रैना 17 जुलाई 2018 को आखिरी बार टीम इंडिया के लिए मैदान पर उतरे थे। संन्यास के बाद रैना अब जम्मू कश्मीर में क्रिकेट अकादमी खोल रहे हैं।
18 टेस्ट, 226 वन-डे और 78 टी-20 इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाला यह क्रिकेटर समाज सेवा में भी सक्रिय है।
Latest Cricket News