A
Hindi News खेल क्रिकेट वर्चुअल फार्मूला वन रेसिंग में आखिरी स्थान पर रहे क्रिकेटर बेन स्टोक्स

वर्चुअल फार्मूला वन रेसिंग में आखिरी स्थान पर रहे क्रिकेटर बेन स्टोक्स

स्टोक्स ने ट्विटर पर मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘भाग लेना मायने रखता है। यही बात मैं हमेशा अपने बच्चों को बताता हूं। ’’

Ben Stokes- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Ben Stokes

लंदन| कोरोना वायरस के कारण खेल गतिविधियां ठप्प पड़ने से वर्चुअल खेलों में हाथ आजमा रहे इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स का फार्मूला वन ग्रां प्री रेसिंग में पदार्पण अनुकूल नहीं रहा और वह 19 खिलाड़ियों के बीच आखिरी स्थान पर रहे। पांच अप्रैल को हुई इस रेस में फार्मूला वन के कई पूर्व और वर्तमान ड्राइवरों ने भी हिस्सा लिया था। फेरारी के ड्राइवर चार्ल्स लेकलर ने यह आभासी रेस जीती।

आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार स्टोक्स रेडबुल के ड्राइवर के रूप में उतरे और 19 कारों के बीच उनकी कार ने 16वें स्थान से शुरुआत की। लेकिन शुरू में ही उनकी कार फिसलकर ट्रैक से बाहर चली गयी जिससे वह अंतिम स्थान पर चले गये इसमें सुधार नहीं कर पाये। स्टोक्स ने बाद में ट्विटर पर मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘भाग लेना मायने रखता है। यही बात मैं हमेशा अपने बच्चों को बताता हूं। ’’

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने कहा कि वह इस ‘गेम’ के आदी हैं और स्टोक्स उन्हें अगली बार अपना जोड़ीदार बना सकते हैं। 

Latest Cricket News