A
Hindi News खेल क्रिकेट युवराज सिंह को 38वें जन्मदिन पर सचिन, सहवाग समेत क्रिकेट जगत ने दी बधाई

युवराज सिंह को 38वें जन्मदिन पर सचिन, सहवाग समेत क्रिकेट जगत ने दी बधाई

2011 वर्ल्ड कप के हीरो और भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह आज (12 दिसंबर) को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। युवराज की बदौलत ही भारत 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहा था।

yuvraj singh- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES युवराज सिंह को 38वें जन्मदिन पर सचिन, सहवाग समेत क्रिकेट जगत ने दी बधाई

2011 वर्ल्ड कप के हीरो और भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह आज (12 दिसंबर) को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। युवराज की बदौलत ही भारत 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहा था। इस वर्ल्ड कप में युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 6 छक्के लगाकर इतिहास भी रचा। युवराज न केवल अपने बल्ले बल्कि अपनी गेंद और फील्डिंग से भी शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते थे जिसकी सबसे बड़ी झलक 2011 वर्ल्ड कप में देखने को मिली। इस टूर्नामेंट में युवराज को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' के खिताब से सम्मानित किया गया। भारत के सबसे मैच विनर में से एक युवराज ने इसी साल जून में क्रिकेट को अलविदा कह दिया। हालांकि युवराज अब पूरी दुनिया की क्रिकेट लीग में अपने खेल से जलवा बिखेर रहे हैं।

इस खास मौके पर पूरा क्रिकेट जगत युवराज सिंह को जन्मदिन की बधाई दे रहा है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी सोशल मीडिया पर एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए युवराज सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। सचिन ने ट्विटर में लिखा, सुपरस्टार को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! भगवान आपको जीवन में हमेशा स्वस्थ और खुश रखें।"

भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने शानदार अंदाज में अपने साथी खिलाड़ी को जन्मदिन की बधाई दी। कैफ ने युवराज के साथ अपना फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त युवराज। आपको हमेशा खुशी और प्यार की शुभकामनाएं। युवी चला चल राही।"

सुरेश रैना ने भी युवराज को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए ट्वीट किया, "हैप्पी बर्थडे युवी पा। आपको भविष्य की लिए शुभकामना। आप हमेशा स्वस्थ और खुश रहे।"

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने अपने अनोखे अंदाज में युवी को बधाई दी। सहवाग ने ट्वीट किया, "A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T W X Y Z , तुम बहुत सारे खोज लोगे। लेकिन UV  एक बहुत ही दुर्लभ है। हैप्पी बर्थडे युवी डियर।"

Latest Cricket News