A
Hindi News खेल क्रिकेट श्रीसंत का सवाल, क्या है लिफ़ाफ़े में बंद 13 नामों का राज़?

श्रीसंत का सवाल, क्या है लिफ़ाफ़े में बंद 13 नामों का राज़?

हाईकोर्ट ने स्पॉट फ़िक्सिंग के मामले में श्रीसंत की आजीवन बैन की सज़ा बरक़रार रखी है लेकिन श्रीसंत का एक सवाल है कि ''लोढ़ा कमेटी की रिपोर्ट में आए 13 नामों के बारे में क्या फैसला है?

Sreesanth- India TV Hindi Sreesanth

हाईकोर्ट ने स्पॉट फ़िक्सिंग के मामले में श्रीसंत की आजीवन बैन की सज़ा बरक़रार रखी है लेकिन श्रीसंत का एक सवाल है कि ''लोढ़ा कमेटी की रिपोर्ट में आए 13 नामों के बारे में क्या फैसला है, कोई उस पर बात क्यों नहीं कर रहा?'' उनका कहना है कि उनके लिए स्पेशल नियम क्यों हैं?

आपको बता दें कि स्पॉट फ़िक्सिंग के मामले में सुप्रीम कोर्ट के पास लिफ़ाफ़े में बंद 13 नाम हैं जिन्हें सार्वजनिक नहीं किया जा सकता क्योंकि इसे सार्वजनिक करने पर सु्प्रीम कोर्ट ने पाबंदी लगा रखी है. कोर्ट का तर्क है कि इन नामों को सार्वजनिक करने से खेल के हितों का नुकसान हो सकता है. अब सवाल ये है कि दोषियों के नाम सार्वजिनक होने से क्या वाकई खेल के हित को नुकसान हो सकता है?

ग़ौरतलब है कि श्रीसंत के मई 2013 में पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजों से संपर्क के आरोप में गिरफ्तार किया था. श्रीसंत IPL में राजस्थान रॉयल्स से खेलते थे.  उन पर आरोप था कि उन्होंने फिक्स किया था कि किस ओवर में वो कितने रन देंगे. बीसीसीआई ने उन पर आजीवन बैन लगाया था लेकिन निचली अदालत ने इसे हटा दिया. अब हाई कोर्ट ने बीसीसीआई के बैन को बहाल कर दिया है. 

क्रिकेट की बदनामी के डर से नहीं उजागर किए गए नाम

सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल में भ्रष्टाचार मामले की जांच के लिए जस्टिस मुकुल मुद्गल की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी. इस कमेटी में एल. नागेश्वर राव, निलॉय दत्ता और बीबी मिश्रा थे. सूत्रों के मुताबिक बीबी मिश्रा की रिपोर्ट में ऐसे तमाम नाम हैं, जिनके सामने आने से क्रिकेट की ख्याति को धक्का लग सकता है. यह बात सुप्रीम कोर्ट में भी कही गई है. इसी वजह से ये नाम अब तक सीलबंद लिफाफे में हैं.

कई क्रिकेटरों ने माना था, रोना-धोना भी मचाया था

उदाहरण के तौर पर एक क्रिकेटर की जांच की गई थी. एक मैच में बैटिंग के दौरान उसने अपने दोनों रजिस्टर्ड मोबाइल एंटी करप्शन यूनिट के पास जमा नहीं कराए थे. जब वह बैटिंग करने गया, तो मोबाइल ऑन थे. इस पर पूछा गया, तो क्रिकेटर ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड आई थी, फोन उसके पास था. उस क्रिकेटर को दूसरे फोन की कॉल डिटेल्स दिखाई गई, जिसकी कॉल डिटेल्स में एक सट्टेबाज का नंबर था. क्रिकेटर ने तब अपनी गलती स्वीकारी थी और रोना शुरू कर दिया था. माना जा रहा है कि लिस्ट में उसका नाम है. इसी तरह दूसरे क्रिकेटर से पूछताछ दिल्ली के पांच सितारा होटल में हुई थी. यहां भी जब पहली बार पूछा गया, तो उसने किसी संदिग्ध व्यक्ति से जान-पहचान की बात से इनकार किया था. फिर उस क्रिकेटर को दूसरे कमरे में बैठे एक शख्स की शक्ल दिखाई गई. धीरे-धीरे शिकंजा कसने पर वह क्रिकेटर भी टूटा और दो घंटे तक रोता रहा.

Latest Cricket News