A
Hindi News खेल क्रिकेट India vs Bangladesh: भारत ने बांग्लादेश को 17 रन से हराया, फ़ाइनल में जगह पक्की

India vs Bangladesh: भारत ने बांग्लादेश को 17 रन से हराया, फ़ाइनल में जगह पक्की

भारत ने बुधवार को निदास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के पांचवें मैच में बांग्लादेश को 17 रनों से मात देते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

भारत और बांग्लादेश की...- India TV Hindi भारत और बांग्लादेश की टीम
India vs Bangladesh, Nidahas Trophy Cricket Score Live Updates:

भारत ने बुधवार को निदास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के पांचवें मैच में बांग्लादेश को 17 रनों से मात देते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 177 रनों की चुनौती रखी थी। बांग्लादेश की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी। भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट लिए, युजवेंद्र चहल, शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता मिली। बांग्लादेश के लिए मुश्फीकुर रहीम ने सबसे ज्यादा नाबाद 72 रन बनाए।

भारत जीता. बांग्लादेश 159/6. मुशफिकुर नाबाद 72

  • शब्बीर आउट...शार्दुल ने किया बोल्ड, 27 रन बनाए. बांग्लादेश 126/5
  • मुशफिकुर और शब्बीर के बीच 50 रन की साझेदारी हो चुकी है.
  • ​लगातार दो चौके जड़ने के बाद मुशफिकर का जोरदार छक्का.सिराज के इस ओवर में 16रन बने.   मुशफिकर ने पिछले मुकाबले जो शानदार बल्लेबाजी की थी उसका आत्मविश्वास इस पारी में भी साफ साफ दिखाई दे रहा है.
  • ​मुशफिकुर और शब्बीर पर है सारा दारोमदार
  • ​पिछले चार ओवर में बस 16 रन बने हैं और एक विकेट गिरा है. जरूरी रनरेट के बढ़ने का दबाव है जो बल्लेबाजों को गलत और जोखिम भरा शॉट खेलने के लिए विवश कर देता है. बांग्लादेश के लिए आखिरी उम्मीद यही जोड़ी है.

​मेहमुदुल्लाह आउट.....चहल ने करवाया कैच, 11 रन बनाए, बांग्लादेश 61/4

  • क्रीज़ पर मेहमुदुल्लाह और मुशफिकुर हैं
  • विजय शंकर को अब आक्रमण पर लगाया गया है.

​तमीम इकबाल आउट ​बांग्लादेश 53/3. तमीम ने 19 बॉल पर 27 रन बनाए

  • युज़वेंद्र चहल आक्रमण पर

​सौम्य सरकार आउट....वाशिंग्टन ने किया बोल्ड, एक रन बनाए. बांग्लादेश 35/2

  • शार्दुल ने अपने पहले ओवर में 19 रन दिए
  • ​तमीम ने दूसरी और तीसरी बॉल पर लगाया चौका, चौथी बॉल पर छक्का और फिर पांवी बाॉल पर चौका
  • रोहित तीसरा ओवर शर्दुल ठाकुर से करवा रहे हैं.
  • लिटोन दास आउट...वाशिंग्टन की बॉल पर हुए स्टंप. 7 रन बनाए. बांग्लादेश 12/1
  • ​बांग्लादेश ने पहले ओवर में 8 रन बनाए. पहला ओवर मोहम्मद सिराज ने किया जो इस सिरीज़ में अपना पहला मैच कर रहे हैं.
  • भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 177 का लक्ष्य रखा
  • सुरेश रैना अर्धशतक लगाने से चूके, बाउंड्री पर हुए कैच
  • रोहित शर्मा अब तेज गति से रन बना रहे हैं
  • रैना ने छक्का लगाकर भारत का स्कोर 150 के पार किया
  • रैना बेहतरीन खेल रहे हैं और फैंस भी उन्हें सराह रहे हैं
  • रैना के चौके के साथ ही दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी
  • कप्तान महमुदुल्लाह खुद गेंदबाजी करने आए हैं
  • रैना के छक्के के साथ भारत के 100 रन पूरे
  • अंतरराष्ट्रीय टी20 में रोहित का 13वां अर्धशतक है
  • रोहित शर्मा ने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया
  • अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं रोहित शर्मा
  • कैच आउट होते-होते बचे सुरेश रैना
  • सुरेश रैना को पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला
  • वाकई में रोहित टेस्ट ही खेल रहे हैं
  • धवन को रुबैल होसैन ने क्लीन बोल्ड किया
  • भारत का पहला विकेट गिरा, धवन आउट
  • रोहित शर्मा की बल्लेबाजी फैंस को टेस्ट की याद दिला रही है
  • धवन के खिलाफ LBW की अपील को अंपायर ने खारिज किया
  • भारत के 50 रन पूरे, कोई विकेट नहीं गिरा
  • धवन और रोहित बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं
  • रोहित शर्मा ने भी मेहेदी हसन की गेंद पर अपना पहला छक्का लगाया
  • भारत की अच्छी शुरुआत
  • शिखर धवन के बल्ले से पारी का पहला छक्का निकला
  • रोहित शर्मा को जीवनदान मिला
  • धवन ने दूसरी ही गेंद पर अपनी पारी का पहला चौका लगाया
  • रोहित शर्मा अच्छी लय में दिख रहे हैं और सोच-समझकर बल्लेबाजी कर रहे हैं
  • रोहित शर्मा के बल्ले से पहला चौका निकला
  • अबू रोनी ने पहला ओवर काफी कसा हुआ फेंका और सिर्फ 2 रन दिए
  • रोहित शर्मा और शिखर धवन पारी का आगाज करते हुए
  • राष्ट्रगान के लिए दोनों टीमें लाइन में लगी हैं
  • बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
  • भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, वाशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
  • फैंस मुशफिकुर रहीम का नागिन डांस देखना चाहते हैं
  • जयदेव उनादकट की जगह मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है
  • भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है
  • बांग्लादेश के कप्तान का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला
  • पिच रिपोर्ट में कहा गया है कि 150 के आस पास का स्कोर अच्छा रहेगा
  • प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों को फैंस श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं
  • पिच पर कोई घास नहीं है और माना जा रहा है कि पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी
  • फैंस को उम्मीद है कि आज के मैच में मोहम्मद सिराज को जगह मिल सकती है
  • भारत का इरादा आज का मैच जीतकर फाइनल में पहुंचने का होगा

निदाहास ट्रॉफी में आज भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाना है। टीम इंडिया पहले मैच को हारने के बाद लगातार अच्छा खेल रही है और अगले दोनों मैच जीत चुकी है। अब भारत के सामने बांग्लादेश की चुनौती है और टीम इंडिया को फाइनल में जगह पक्की करने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। हालांकि बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर उलटफेर किया है और इस लिहाज से बांग्लादेश को हल्के में लेना भारत के लिए भारी पड़ सकता है। 

भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म है। रोहित कई दिनों से लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और ऐसे में फैंस के साथ-साथ उन्हें भी लंबी पारी का इंतजार है। वहीं, विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना को अच्छी शुरुआत तो मिल रही है लेकिन उसे वो बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे हैं। हालांकि शिखर धवन, दिनेश कार्तिक और मनीष पांडे अच्छी लय में हैं और तीनों से एक बार टीम को ढेरों उम्मीद होंगी। 

बांग्लादेश का आत्मविश्वास इस समय सातवें आसमान पर है और टीम भारत के खिलाफ अच्छा करके ये साबित करना चाहेगी श्रीलंका के खिलाफ जीत कोई तुक्का नहीं थी। भारत को तमीम इकबाल, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह से संभलकर रहने की जरूरत होगी।

भारत: रोहित शर्मा ( कप्तान ), शिखर धवन, केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शारदुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत। 

बांग्लादेश: महमुदुल्लाह ( कप्तान ), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरूल केस, मुशफिकुर रहीम, शब्बीर रहमान, मुस्ताफिजूर रहमान, रूबेल हुसैन, तसकीन अहमद, अबु हैदर, अबु जायेद, आरिफुल हक, नजमुल इस्लाम, नूरूल हसन, मेहदी हसन, लिट्टन दास। 

Latest Cricket News