A
Hindi News खेल क्रिकेट कोरोना के कहर में फंसा क्रिकेट का नया ‘द हंड्रेड’ फॉर्मेट, अब हो सकता है स्थगित

कोरोना के कहर में फंसा क्रिकेट का नया ‘द हंड्रेड’ फॉर्मेट, अब हो सकता है स्थगित

टूर्नामेंट का पहला संस्करण 17 जुलाई से इंग्लैंड के विभिन्न स्थानों पर 15 अगस्त तक खेला जाना है।

Cricket Bat and Ball- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Cricket Bat and Ball

लंदन| इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की योजना 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट को 2021 तक स्थगित करने की है। टूर्नामेंट का पहला संस्करण 17 जुलाई से इंग्लैंड के विभिन्न स्थानों पर 15 अगस्त तक खेला जाना है।

‘द हंड्रेड’ क्रिकेट की 100 गेंदों का प्रारूप है। यह महिला और पुरुष दोनों वर्गों में खेला जाना है। लेकिन इंग्लिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोनावायरस के कारण इसे एक साल तक के लिए टाला जा सकता है।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, बजट कम होने, विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता सीमित होने और टिकट की बिक्री की संभावना कम होने को देखते हुए ईसीबी ने फैसला किया है कि अभी एक नया टूर्नामेंट शुरू करने का समय नहीं है।

ये भी पढ़ें : …जब शोएब अख्तर के सामने बल्लेबाजी करते हुए ब्रेट ली के छूट गए थे पसीने

बता दें कि भारत में आईपीएल की सफलता को देखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट का नया ‘द हंड्रेड’ फोर्मेट मैदान में उतारने कि योजना बनाई थी। जिसे भी अब कोरोना के कहर के कारण एक साल तक स्थगित किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : अपना 47वां जन्मदिन नहीं मनाएंगे सचिन तेंदुलकर, बताई ये बड़ी वजह

( With Ians Input )

Latest Cricket News