जम्मु-कश्मीर के उत्तरी क्षेत्र और श्रीनगर से 123 किलोमीटर दूर बांदीपुर के गुरेज वैली में इन दिनों बर्फीले मैदान पर क्रिकेट काफी लोकप्रिय हो रहा है। गुरेज वैली के युवा यहां के पर्यटन को बढावा देने के मकसद से हिमालय के इन उंचे पहड़ों पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया हैं। कुछ समय पहले राष्ट्रीय स्तर और यहां के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए गुरेज के मार्कुट में जमे हुए मैदान पर क्रिकेट मैच खेला गया था।
यहां के युवा चाहते हैं कि इस वैली में क्रिकेट को एक वींटर स्पोर्ट्स के तौर पर बढावा मिले। गुरेज में स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब मार्कुट द्वारा एक टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया।
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला फुजी इलेवन और ड्रीम इलेवन के बीच खेला गया था जिसमें ड्रीम इलेवन को जीत मिली थी।
कश्मीर के इस खूबसूरत वादियों में विंटर स्पोर्ट्स की काफी संभावनाए हैं। यह इलाका सर्दियों के मौसम बर्फ से पूरी तरह ढका रहता है। ऐसे में यहां भारी संख्या में पर्यटक पहुंच सकते हैं लेकिन अबतक सरकार इस पर ध्यान नहीं दे पाई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गुलमर्ग में विभिन्न शीतकालीन खेलों का आयोजन किया जाता है लेकिन सर्दियों के महीनों के दौरान गुरेज़ में भी इसी तरह के खेलों का आयोजन कराया जाना चाहिए। इस क्षेत्र में यह काफी लोकप्रिय हो सकता है।
यहां के एक लोकल क्रिकेटर का कहना है कि सर्दियों के दौरान जब यह भारी बर्फ से ढक जाती है, तो बहुतों का ध्यान आकर्षित करती है। वहां रहने वाले लोगों ने यह भी कहा कि लगातार सरकारें शीतकालीन खेलों के लिए घाटी को पहचानने में विफल रही हैं।
Latest Cricket News