A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान एलेन बार्डर का मानना, क्रिकेट को कोहली जैसे जज्बाती खिलाड़ियों की जरूरत

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान एलेन बार्डर का मानना, क्रिकेट को कोहली जैसे जज्बाती खिलाड़ियों की जरूरत

एलेन बॉर्डर ने विराट कोहली की आक्रामकता का बचाव करते हुए कहा है कि क्रिकेट को उनके जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो मैदान पर जज्बाती रहते हैं।

Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli

पर्थ। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने विराट कोहली की आक्रामकता का बचाव करते हुए कहा है कि क्रिकेट को उनके जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो मैदान पर जज्बाती रहते हैं। बॉर्डर ने फॉक्स क्रिकेट के पॉडकास्ट ‘द फालोआन’ पर कहा,‘‘हमारे खेल में इस तरह के ज्यादा लोग नहीं है। पेशेवरपन से यह कुछ हद तक कम हो गया है।’’
 
ऑस्ट्रेलिया में मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के दौरान आक्रामक जश्न मनाने के लिये माइक हस्सी, मिशेल जॉनसन और संजय मांजरेकर ने कोहली की निंदा की है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के साथ कोहली की बहस भी हो गई थी। 

बॉर्डर ने कहा,‘‘मैने किसी कप्तान को उसकी टीम के विकेट लेने पर ऐसे जश्न मनाते नहीं देखा। यह जरूरत से ज्यादा है लेकिन अच्छा भी है। उसमें जुनून है।’’ 
उन्होंने यह भी कहा कि वह विदेशी सरजमीं पर जीतकर अपनी छाप छोड़ना चाहता है । 

उन्होंने कहा,‘‘वह घर से बाहर जीतने को इतना बेकरार है और वाकई नंबर वन रैंकिंग का हकदार है। बतौर कप्तान यह आपकी असली परीक्षा है।’’ 

बार्डर ने कहा,‘‘वह टीम को नंबर वन बनाने में कामयाब रहा है लेकिन कप्तान की असली पहचान अपने देश से बाहर मिली जीत से होती है। वह इस कमी को पूरा करना चाहता है।’’ 

Latest Cricket News