A
Hindi News खेल क्रिकेट खेलों के महाकुम्भ में क्रिकेट हो सकता है शामिल, 2028 ओलंपिक के लिए तैयार BCCI

खेलों के महाकुम्भ में क्रिकेट हो सकता है शामिल, 2028 ओलंपिक के लिए तैयार BCCI

बीसीसीआई की शीर्ष परिषद ने सैद्धांतिक रूप से फैसला किया कि अगर 2028 लास एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाता है तो उसकी पुरूष और महिला दोनों टीमों इसमें हिस्सा लेंगी। 

Indian Men's and Women's Cricket Team - India TV Hindi Image Source : GETTY Indian Men's and Women's Cricket Team 

नई दिल्ली| भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद ने सैद्धांतिक रूप से फैसला किया कि अगर 2028 लास एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाता है तो उसकी पुरूष और महिला दोनों टीमों इसमें हिस्सा लेंगी। 

वहीं महिला क्रिकेट टीम बर्मिंघम में होने वाले 2022 राष्ट्रमंडल खेलों (सीडब्ल्यूजी) में भी शिरकत करेगी। शीर्ष परिषद ने शुक्रवार को वर्चुअली बैठक की जिसमें यह भी फैसला किया गया कि मिताली राज और हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली महिला टीम 2021 के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इसके बाद न्यूजीलैंड का भी दौरा होगा जो महिला वनडे विश्व कप से पहले होगा। 

बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘महिला टीम बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में खेलेगी। अगर क्रिकेट को 2028 लास एंजिल्स ओलंपिक में शामिल किया जाता है तो पुरूष और महिला दोनों टीमें इसमें शिरकत करेंगी। सैद्धांतिक रूप से यह फैसला किया गया। ’’ 

पिछले साल की तरह ही तीन टीम का महिला टी20 चैलेंज खेला जायेगा और इसके तुरंत बाद टीम इंग्लैंड के लिये रवाना होगी। उन्होंने कहा, ‘‘लड़कियां इंग्लैंड में पूरी सीरीज खेलेंगी। जब वे लौटेंगी तो वेस्टइंडीज या दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम दोबारा द्विपक्षीय सीरीज के लिये आयेगी। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद टीम सफेद गेंद की सीरीज के लिये ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेगी और फिर न्यूजीलैंड में एक अन्य श्रृंखला खेलेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज श्रृंखला (या फिर त्रिकोणीय सीरीज वनडे विश्व कप से पहले होगी।’’ 

Latest Cricket News