India vs England, 2nd Test Day 3: तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 357/6, भारत पर बनाई 250 रनों की बढ़त
India vs England, 2nd Test, Cricket Score Live Updates: इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय टीम की पहली पारी 107 रनों पर समेटी।
हरफनमौला क्रिस वोक्स के पहले टेस्ट शतक और जानी बेयरस्टो (93) के साथ उनके 189 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन खराब रोशनी के कारण खेल के समापन पर 81 ओवर में छह विकेट पर 357 रन बना कर मैच पर अपनी पकड़ बेहद मजबूत बना ली है। स्टंप्स के समय क्रिस वोक्स 120 और सैम कुरेन 22 रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे। इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर अब तब 250 रन की बढ़त ले ली है और उसके चार विकेट शेष हैं। इससे पहले भारतीय टीम दूसरे दिन 107 रन पर आल आउट हो गयी।
बेन स्टोक्स की जगह टीम में शामिल हुए वोक्स ने अपनी वापसी का जश्न नाबाद शतक से बनाया। उन्होंने 159 गेंद की अपनी नाबाद पारी में 18 चौके लगाए। वोक्स और बेयरस्टो की साझेदारी के समय भारतीय गेंदबाजी बेअसर नजर आयी। दोनों ने 219 गेंद में 150 रन की साझेदारी पूरी की और ऐसा लग रहा था की दोनों बल्लेबाज अपना शतक पूरा करेंगे लेकिन हार्दिक पंड्या (66 रन पर दो विकेट) की गेंद पर बेयरस्टो गच्चा खा गये और विकेट के पीछे कार्तिक ने शानदार कैच लपक कर उनकी 93 रन पारी का अंत किया। उन्होंने 144 गेंद की पारी में 12 चौके लगाए।
इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (74 रन पर तीन विकेट) के दोहरे झटके से लंच तक इंग्लैड के 89 रन पर चार विकेट गिर गये थे। लंच से पहले आखिरी गेंद पर भारत को जो रूट (19) के रूप में बड़ी सफलता मिली जिन्हें शमी ने पगबाधा आउट किया।
लंच के बाद बेयरस्टो और जोस बटलर (24) ने 42 रन की साझेदारी की। मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा (88 रन पर एक विकेट) की सटीक गेंदबाजी के बावजूद इंग्लैंड ने 27वें ओवर में 100 रन पूरे किये।
दोनों बल्लेबाजों को भारतीय तेज गेंदबाजों ने काफी परेशान किया। इस दौरान बेयरस्टो ज्यादा असहज दिखे जिनके बल्ले पर गेंद ने कई बार अंदरूनी किनारा लिया लेकिन वह विकेट से नहीं टकराई।
शमी ने 32वें ओवर में बटलर को पगबाधा कर भारत की वापसी करायी। लेकिन इसके बाद बेयरस्टो और वोक्स ने भारतीय गेंदबाजों को ज्यादा मौके नहीं दिये। इस बीच बेयरस्टो ने अपनी पारी की 76वें गेंद में करियर का 19वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया जबकि वोक्स ने अपना पांचवां अर्धशतक पूरा करने के लिये 71 गेंदों का सामना किया।
इंग्लैंड ने 49वें ओवर में 200 रन पूरे किये। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और दूसरे दिन का खेल भी बारिश से प्रभावित रहा जिसमें सिर्फ 35.2 ओवर का खेल संभव हुआ। हालांकि, आज धूप निकलने के कारण पिच और हवा से नमी खत्म हो गयी जिससे बल्लेबाजी करना काफी आसान हो गया।
भारतीय गेंदबाजी की शुरूआत आज शमी और इशांत शर्मा ने की जिन्होंने कुछ ओवरों के बाद गेंद पर नियंत्रण बना लिया और इंग्लैंड के बायें हाथ के दोनों सलामी बल्लेबाजों को परेशान किया। शमी ने शुरूआती ओवरों में बल्लेबाजों को तंग किया तो वही इशांत ने छोर बदलने के बाद ज्यादा सटीक गेंदबाजी की।
टीम को पहली सफलता पारी के आठवें ओवर में मिली जब शमी ने कीटोन जेनिंग्स को पगबाधा आउट किया। इंग्लैंड ने अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू लिया लेकिन ये बेकार गया।
इसके पांच गेंद के बाद इशांत ने एलिस्टेयर कुक को विकेट के पीछे कैच कराकर पवेलियन भेजा। इस समय इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 32 रन था।
कप्तान जो रूट और पदार्पण कर रहे 20 साल के ओले पोप (28) ने पारी को संवारने की कोशिश की। इस दौरान कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या के पहले स्पेल में बेअसर गेंदबाजी ने भी बल्लेबाजों का काम आसान किया और इंग्लैंड ने 14वें ओवर में 50 रन पूरे किये।
पहले सत्र में भारतीय कप्तान का आर अश्विन से गेंदबाजी नहीं कराने का फैसला आश्चर्यचकित करने वाला रहा। इस बीच कोहली ने पंड्या को कुछ सलाह दी जिसके बाद उन्होंने ज्यादा आक्रामक गेंदबाजी करनी शुरू की और इसका फायदा उन्हें पोप के विकेट के रूप में मिला। पगबाधा होने से पहले पोप ने 38 गेंद की पारी में तीन चौके की मदद से 28 रन बनाये उन्होंने रूट के साथ 45 रन की साझेदारी भी की।
इससे पहले कल जेम्स एंडरसन ने 20 रन देकर पांच विकेट लिये जिससे बारिश से प्रभावित दूसरे दिन भारतीय पारी 107 रन पर सिमट गयी।
इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।
India vs England, 2nd Test, Day 3 Live Cricket Score Updates(भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट)
22:58 IST: तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 357/6, बनाई 250 रनों की बढ़त
22:47 IST: ये मैच लगभग भारत की मुट्ठी से बाहर है। वैसे भारत के लिए अच्छी बात ये है कि कल यानी खेल के चौथे दिन बारिश के 92 प्रतिशत चांस हैं।
22:37 IST: 81 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 357/6, इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 250 रनों की बढ़त बना ली है।
22:36 IST: खराब लाइट के कारण खेल रुका, इंग्लैंड का स्कोर 357/6, क्रिस वोक्स (120) और सैम करन (22) क्रीज पर नाबाद
22:30 IST: भारत ने दूसरी नई गेंद ले ली है। ईशांत शर्मा नई गेंद से गेंदबाजी करेंगे।
22:29 IST: 80 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 350/6
22:25 IST: भारतीय गेंदबाज विकेट तो नहीं ही ले पा रहे हैं बल्कि रन भी काफी खर्च रहे हैं। खासतौर पर इंग्लैंड ने भारतीय स्पिनर्स को अच्छे से खेला है।
22:09 IST: अब बल्लेबाजी के लिए आए सैम करन
22:07 IST: शतक से चूके जॉनी बेयरस्टो, 93 रन बनाकर हार्दिक पंड्या का शिकार बने। 74.4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 320/6
22:02 IST: भारत ने भी अपना दूसरा रिव्यू खोया, इंग्लैंड की बढ़त 200 के पार
21:53 IST: इंग्लैंड की बढ़त 200 रन हुई। 72 ओवर के बाद स्कोर 307/5
21:50 IST: क्रिस वोक्स ने जड़ा टेस्ट करियर का पहला शतक, जॉनी बेयरस्टो भी करीब। 71 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 304/5
21:48 IST: 70.4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 300/5
21:39 IST: शतक की तरफ क्रिस वोक्स-जॉनी बेयरस्टो, इंग्लैंड की बढ़त 200 के करीब
21:35 IST: जॉनी बेयरस्टो (82) और क्रिस वोक्स (89) के बीच साझेदारी 150 के पार
21:22 IST: 66 रन का स्कोर पार करते ही क्रिस वोक्स टेस्ट क्रिकेट में अपना हाईएस्ट स्कोर बना चुके हैं।
21:17 IST: शतक की तरफ जॉनी बेयरस्टो, इंग्लैंड की बढ़त 150 के पार
20:50 IST: टी-ब्रेक के बाद खेल शुरू, बड़े स्कोर की तरफ जॉनी बेयरस्टो
20:27 IST: टी-ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 230, जॉनी बेयरस्टो (62) और क्रिस वोक्स (55) ने जड़े अर्धशतक
20:20 IST: बेयरस्टो के बाद क्रिस वोक्स ने भी जड़ी फिफ्टी, बड़ी बढ़त की ओर इंग्लैंड। क्रिस वोक्स ने 71 गेंदों मे ं7 चौकों की मदद से फिफ्टी जड़ी है।
20:03 IST: 50 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 205/5
19:57 IST: 49वें ओवर में इंग्लैंड के 200 रन पूरे। जॉनी बेयरस्टो (55) और क्रिस वोक्स (32) रन बनाकर क्रीज पर। इंग्लैंड 200/5
19:48 IST: जॉनी बेयरस्टो की ये 19वीं टेस्ट फिफ्टी है।
19:47 IST: जॉनी बेयरस्टो ने जड़ी फिफ्टी, इंग्लैंड की बढ़त 100 के करीब
19:44 IST: बेयरस्टो और वोक्स की साझेदारी 86 गेंदों में 50 के पार हो गई है। इंग्लैंड 183/5
19:42 IST: 45 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 179/5, बेयरस्टो फिफ्टी के करीब हैं।
19:25 IST: इंग्लैंड की बढ़त 50 के पार, बेयरस्टो की शानदार पारी। 40 ओवर के बाद स्कोर 161/5, इंग्लैंड की बढ़त 54 रन।
19:20 IST: कोहली ने पहली बार अश्विन को अटैक पर लगाया है। अश्विन ने 39वें ओवर में गेंदबाजी की।
19:00 IST: भारत ने खोया अपना पहला रिव्यू। ईशांत ने बेयरस्टो को कॉट एंड बोल्ड की अपील की लेकिन अंपायर ने उसे नकार दिया। जिसके बाद कोहली ने रिव्यू लिया और गेंद कहीं से भी बल्ले से लगती हुई नहीं दिखी।
18:43 IST: जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो के बीच पांचवे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं क्रिस वोक्स।
18:41 IST: 131 के स्कोर पर आधी इंग्लैंड की टीम पवेलियन लौटी, शमी ने बटलर (24) को किया LBW आउट
18:34 IST: 30 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 124/4, इंग्लैंड ने बनाई 17 रनों की बढ़त
18:25 IST: बेयरस्टो और बटलर के बीच 21 गेंदों में 21 रनों की ही साझेदारी हो चुकी है। भारत के लिए ये साझेदारियां मुश्किल पैदा कर सकती हैं। 28 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 110/4, इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 3 रनों की बढ़त ले ली है।
18:07 IST: लंच के बाद खेल शुरू, क्रीज पर जोस बटलर-जॉनी बेयरस्टो
18:05 IST: लॉर्ड्स में लंच के दौरान रानी के रॉयल मरीन बैंड ने प्रदर्शन किया।
17:31 IST: लंच ब्रेक! इंग्लैंड का स्कोर 89/4
17:28 IST: 89 के स्कोर पर इंग्लैंड को लगा चौथा झटका, कप्तान जो रूट 19 रन बनाकर शमी का दूसरा शिकार बने।
17:12 IST: 77 के स्कोर पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा, ओली पोप 28 रन बनाकर आउट, हार्दिक पांड्या ने किया आउट। इसी के साथ इंग्लैंड ने अपना दूसरा और आखिरी रिव्यू भी गंवा दिया है।
17:05 IST: 20 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 70/2, क्रीज पर जो रूट और ओली पोप हैं। पहली पारी के आधार पर भारत से अभी भी 37 रन पीछे हैं इंग्लैंड।
16:50 IST: इंग्लैंड की डेब्यू मैच में खेल रहे ओली पोप ने स्पिन को अभी तक अच्छे से खेला है।
16:39 IST: अब 14वें ओवर में गेंदबाजी के लिए हार्दिक पांड्या आए हैं।
16:35 IST: 12 ओवर के बाद भारत ने स्पिनर को अटैक पर लगाया है। भारत की तरफ से कुलदीप यादव 13वें ओवर में गेंदबाजी की
16:25 IST: 11 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 38/2, भारत से अभी भी 69 रन पीछे है। क्रीज पर ओली पोप और जो रूट हैं।
16:11 IST: इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका, एलेस्टर कुक 21 रन बनाकर कैच आउट। ईशांत शर्मा ने 32 के स्कोर पर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया।
16:06 IST: इसी के साथ इंग्लैंड ने अपना एक रिव्यू भी खो दिया है।
16:05 IST: शमी ने दिलाई भारत को पहली सफलता, जेनिंग्स 11 रन बनाकर LBW आउट।
15:48 IST: 4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 20/0
15:43 IST: लॉर्ड्स में मौसम साफ होने के चलते अच्छी संख्या में दर्शक मैच देखने पहुंचे हैं।
15:38 IST: ईशांत शर्मा के साथ भारतीय गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद शमी के हाथों में है। हालांकि दूसरे दिन के मुकाबले गेंदबाजों को उतनी मदद नहीं मिल रही है।
15:30 IST: बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड, एलिस्टर कुक और जेनिंग्स क्रीज पर। भारत की तरफ से ईशांत शर्मा ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
15:18 IST: आज लॉर्ड्स में मौसम बिल्कुल साफ है। मैच समय पर शुरू होगा।
14:51 IST: लॉर्ड्स के मैदान को संवारने का काम जारी
14:18 IST: अगर इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बना दिया तो भारत के लिए मैच बचाना बेहद मुश्किल हो जाएगा
14:17 IST: अब टीम इडिया के गेंदबाजों को अपना दम दिखाना होगा
14:17 IST: एंडरसन के अलावा क्रिस वोक्स ने 2, स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम कुर्रन को 1-1 विकेट हासिल हुआ।
14:17 IST: इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने खूबसूरत गेंदबाजी कराई और भारत के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया
14:16 IST: अश्विन के अलावा विराट कोहली (23), अजिंक्य रहाणे (18) रन बना सके।
14:16 IST: भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा आर अश्विन ने (29) रन बनाए
14:15 IST: लंदन में आज धूप खिली हुई है और इससे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को फायदा हो सकता है
14:14 IST: भारत के 6 बल्लेबाज दोहरे अंक को भी नहीं छू सके
14:13 IST: भारत की तरफ से पहली पारी में कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका
13:28 IST: इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी 107 रनों पर समेट दी है
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच आज तीसरा दिन है। पहला दिन बारिश के कारण रद्द होने के बाद भारत ने खेल के पहले दिन पहली पारी में 107 रन बनाए। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जमकर कहर बरपाया। हालांकि अब बल्लेबाजी में फ्लॉप शो के बाद टीम इंडिया को उम्मीद करनी होगी कि टीम के गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करें और भारत को मैच में बनाए रखें। भारत की तरफ से पहली पारी में कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और 6 बल्लेबाज दोहरे अंक को भी नहीं छू सके। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा आर अश्विन ने (29) रन बनाए। अश्विन के अलावा विराट कोहली (23), अजिंक्य रहाणे (18) रन बना सके। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने खूबसूरत गेंदबाजी कराई और भारत के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। एंडरसन के अलावा क्रिस वोक्स ने 2, स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम कुर्रन को 1-1 विकेट हासिल हुआ।
भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी के बाद अब टीम इडिया के गेंदबाजों को अपना दम दिखाना होगा। भारतीय गेंदबाजों पर इंग्लैंड टीम को कम से कम स्कोर पर ऑल आउट करने का दबाव होगा। क्योंकि अगर इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बना दिया तो भारत के लिए मैच बचाना बेहद मुश्किल हो जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में पहले से ही 0-1 से पिछड़ रही है और ऐसे में टीम इंडिया दूसरे टेस्ट को गंवाना नहीं चाहेगी। लॉर्ड्स में जिस तरह का मौसम है उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
हालांकि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने हालात का बहुत अच्छा फायदा उठाया है और अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय गेंदबाज इन हालात का फायदा उठा पाते हैं या नहीं। आपको बता दें कि पहले दिन का खेल बारिश के कारण पूरा धुल गया था और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। वहीं, दूसरे दिन भी बारिश के कारण कई बार मैच रोकना पड़ा था। (दूसरे दिन का लाइव अपडेट्स पढ़ें)