एशिया कप का तीसरा मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। श्रीलंका का ये टूर्नामेंट का दूसरा और आखिरी लीग मैच है। तो वहीं, अफगानिस्तान अपना पहला मैच खेलेगा। श्रीलंका के लिए ये मुकाबला करो या मरो का होगा क्योंकि अगर टीम को अगर इस मैच में हार मिलती है तो फिर उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा। पहले मैच में श्रीलंका को बांग्लादेश ने बुरी तरह हरा दिया था। ऐसे में श्रीलंका को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए ना सिर्फ जीत दर्ज करनी होगी बल्कि बड़े अंतर से मैच जीतना होगा।
अफगानिस्तान की टीम का हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है और टीम उलटफेर का माद्दा रखती है। अफगानिस्तान की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच जिताने का दम रखते हैं। राशिद खान, मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ी श्रीलंकाई टीम की कड़ी परीक्षी लेंगे।
ऐसे में इतना तय है कि श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाला ये मैच बेहद रोमांचक रहेगा। आइए आपको बताते हैं कि आप इस मैच को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
एशिया कप कप का तीसरा मुकाबला किन देशों के बीच खेला जाएगा?
एशिया कप का तीसरा मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा।
एशिया कप में श्रीलंका और अफगानिस्तान मुकाबला कब खेला जाएगा?
एशिया कप में श्रीलंका और अफगानिस्तान मुकाबला 17 सितंबर, 2018 को खेला जाएगा।
एशिया कप में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा?
एशिया कप में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला अबू धाबी में खेला जाएगा।
एशिया कप में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा?
एशिया कप में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होगा।
एशिया कप में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले का प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?
एशिया कप में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।
एशिया कप में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?
एशिया कप में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
इसके अलावा लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.indiatvnews.com पर भी लॉग इन कर सकते हैं।
Latest Cricket News