A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत बनाम इंग्लैंड, 3rd Test, Highlights Day 1: पहले दिन का खेल खत्म, भारत- 307/6, कोहली और रहाणे ने जड़े अर्धशतक

भारत बनाम इंग्लैंड, 3rd Test, Highlights Day 1: पहले दिन का खेल खत्म, भारत- 307/6, कोहली और रहाणे ने जड़े अर्धशतक

England vs India, 3rd Test Live Cricket Score, Day 1: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला जा रहा है

विराट कोहली- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES विराट कोहली
IND 307/6 (87 Ovs) 

भारत ने ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक टेस्ट में पदार्पण कर रहे ऋषभ पंत 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत का छठा विकेट हार्दिक पांड्या (18) के रूप में गिरा और इसी के साथ दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी गई। 

भारत के लिए सबसे ज्यादा 97 रन कप्तान विराट कोहली ने बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 152 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए। उनके अलावा उप-कप्तान 131 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 81 रनों की पारी खेली। 

इंग्लैंड के लिए अभी तक क्रिस वोक्स तीन विकेट ले चुके हैं। जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, आदिल राशिद को एक-एक सफलता मिली।   (जानिए कब, कहां देखें भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच क्रिकेट स्कोर ऑनलाइन और लाइव कवरेज

India vs England 3rd Test, Highlights  Day 1 भारत बनाम इंग्लैंड 

23:00 IST पहले दिन का खेल खत्म, भारत- 307/6

22:58 IST भारत को लगा छठा झटका, एंडरसन ने पंड्या को भेजा वापस

22:51 IST ब्रॉड की गेंद को पंत ने बाउंड्री पार पहुंचाया

22:50 IST एंडरसन ने 85वां ओवर डाला मेडन

22:45 IST भारत के 300 रन पूरे

22:40 IST बल्ले का किनारा लगा और 4 रन मिले हार्दिक पंड्या को

22:34 IST ब्रॉड की गेंद पर कीटन जेनिंग्स ने पंड्या का आसान सा कैच स्लिप में छोड़ दिया

22:29 IST बहुत बड़ा मौका है ऋषभ पंत के पास,  नई गेंद लेकर एंडरसन उनके सामने हैं

22:27 IST नई गेंद ली है इंग्लैंड ने

22:21 IST 80 ओवर बाद भारत-290/5

22:15 IST ऋषभ ने गुगली गेंद पर स्टेप आउट करके रशीद को छक्का जड़ दिया

22:11 IST सिर्फ दूसरी बार नाइंटीज में आउट हुए हैं कोहली

22:10 IST नए बल्लेबाज आए हैं ऋषभ पंत, इस मैच से डेब्यू कर रहे हैं

22:08 IST भारत को लगा 5वां झटका, विराट शतक से 3 रन से चूके

22:07 IST कोहली अपने शतक से 3 रन दूर

22:03 IST 75वें ओवर से आया सिर्फ 1 रन

21:51 IST विराट कोहली (90*) अपने 23वें शतक से 10 रन पीछे हैं। 

21:50 IST एंडरसन काफी प्रभावशाली रहे हैं अब तक। 18 ओवरों में उन्होंने 5 मेडन कराए हैं। हालांकि इस दौरान 45 रन लुटा दिए। एंडरसन को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। 

21:41 IST 71 ओवर के बाद भारत का स्कोर 264/4

21:40 IST पंड्या ने अब तक अच्छा आत्मविश्वास दिखाया है।

21:25 IST अब बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पंड्या आए हैं।

21:23 IST कोहली-रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी हुई। 

21:22 IST  241 के स्कोर पर भारत को लगा चौथा झटका, राहणे 81 रन बनाकर आउट। ब्रॉड की गेंद पर एंडरसन ने लपका शानदार कैच

21:15 IST  कोहली-रहाणे के बीच हुई 150 रनों से ज्यादा की साझेदारी। 66 ओवर के बाद भारत का स्कोर 236/3

21:10 IST स्टेडियम में लाइट्स जल गई हैं। 

21:00 IST स्टुअर्ट ब्रॉड और कोहली के बीच जुबानी जंग जारी है। ब्रॉड की 34 गेंदों पर कोहली अबी तक केवल 9 रन ही बना पाए हैं।

20:46 IST कोहली-रहाणे के बीच शतकीय (118*) साझेदारी, भारत के 200* रन पूरे

20:36 IST टी ब्रेक के बाद खेल शुरू, टी ब्रेक तक भारत-189/3

20:14 IST 107 रन बने दूसरे सेशन में

20:12 IST दूसरा सेशन टीम इंडिया के नाम, टी ब्रेक तक भारत-189/3

20:01 IST स्टोक्स ने 53वां ओवर मेडन डाला

20:00 IST रहाणे और कोहली के बीच 100 रन की साझेदारी

19:58 IST गेंदबाजी में बदलाव एंडरसन की जगह स्टोक्स आए हैं

19:57 IST चाय से पहले का 17 मिनट का खेल बचा है

19:53 IST उपकप्तान रहाणे ने अपना अर्धशतक पूरा किया और टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 1 साल बाद हाफ सेंचुरी जड़ी

19:48 IST 50 ओवर बाद भारत-177/3

19:45 IST मजबूत स्थिति में भारत, कोहली ने जड़ा अर्धशतक, 74 गेंदों में 50 रन पूरे किए

19:41 IST खूबसूरत टाइमिंग रहाणे ने प्वाइंट और कवर के बीच से चौका जड़ा

19:35 IST गेंदबाजी में पैनापन नजर नहीं आ रहा है, अब यहां से विकेट तभी मिलेगा जब बल्लेबाज कोई गलती करेगा

19:33 IST तीसरी विकेट गिरी थी 82 पर अभी भारत का स्कोर है 162/3

19:28 IST एंडरसन ने 45वां ओवर मेडन डाला

19:27 IST धूप निकली हुई है, इंग्लैंड के गेंदबाज अब थोड़े से थके हुए नजर आ रहे हैं, इसी का फायदा उठाना होगा कोहली और रहाणे को

19:26 IST 158 पर सिर्फ 3 खिलाड़ी आउट हुए हैं 3 अहम बल्लेबाज अभी भी क्रीज पर हैं

19:21 IST जबतक कोहली क्रीज पर खड़े हैं भारत खेल में बना हुआ है

19:20 IST बेहतरीन शॉट विराट कोहली का, सीधे चार रन के लिए भेजा गेंद को

19:15 IST भारतीय पारी के 150 रन पूरे

19:10 IST अबतक रहाणे और कोहली के बीच 82 गेंदों में 62 रन की साझेदारी हो चुकी है

19:09 IST जिमी एंडरसन थोड़े थके हुए लग रहे हैं रहाणे के पैर पर गेंद डाली उसे बाउंड्री पहुंचाया उन्होंने

19:06 IST अच्छी साझेदारी पनप रही है रहाणे और कोहली के बीच

19:02 IST 39वां ओवर मेडन डाला एंडरसन ने

19:01 IST भारत के लिए अच्छा साबित हुआ 38वां ओवर...11 रन आए इस ओवर से

18:57 IST अजिंक्य रहाणे को 4 रन मिले, स्टोक्स की गेंद पर कट मारा... बल्लेबाजी थोड़ी हावी हो रही गेंदबाजी पर क्योंकि धूप निकली है गेंदबाज को स्विंग नहीं मिल रही है

18:55 IST दूसरा सेशन बहुत महत्वपूर्ण है दोनों टीमों के लिए

18:51 IST 36 ओवर बाद भारत 114/3

18:44 IST विराट कोहली का दर्शनीय स्ट्रोक, वोक्स की गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाया

18:38 IST हाणे ने वोक्स के ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़ा

18:36 IST भारत के 100 रन पूरे

18:31 IST 31वें ओवर में आए 8 रन

18:26 IST इस मैच रहाणे के ऊपर काफी दबाव है क्योंकि उनका फॉर्म अच्छा नहीं है

18:24 IST 30 ओवर बाद भारत-90/3

18:16 IST 28वें ओवर में ब्रॉड ने 2 रन दिए

18:13 IST इस सीरीज में अबतक टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर दबाव में नजर आया है

18:10 IST लंच के बाद खेल शुरू, अंजिक्य रहाणे आए हैं नए बल्लेबाज

17:32 IST गलत शॉट का चयन किया पुजार ने, पुल मारा बाउंड्री पर कैच थमा बैठे, भारत को लगा तीसरा झटका

17:28 IST ब्रॉड ने 26वां ओवर मेडन डाला

17:25 IST ब्रॉड ने LBW की अपील की विराट के खिलाफ अंपायर ने नकारा और इसके बाद रूट ने रिव्यू लिया फैसला भारत के हक में गया और इंग्लैंड ने अपना रिव्यू गंवाया

17:22 IST भारत को एक बड़ी साझेदारी करनी होगी यहां पर

17:18 IST 24वें ओवर में सिर्फ 3 रन आए

17:12 IST वोक्स की गेंद को पुजारा ने बाउंड्री पार पहुंचाया, फुल लेंथ गेंद थी 4 रन बटोरे

17:10 IST 27वें ओवर में 7 रन आए, भारत -72/2

17:06 IST विराट कोहली आए हैं बल्लेबाजी करने

17:04 IST भारत को लगा दूसरा झटका, के ओल राहुल को वोक्स ने LBW किया, भारत ने अपना रिव्यू भी गंवाया

17:03 IST 1841 में ट्रेंट ब्रिज मैदान की स्थापना हुई थी, यहां पर ट्रेंट नदी बहती है मैदान के पास, नदी के नाम पर ही मैदान का नाम पड़ा है

16:58 IST लेग साइड में फ्लिक किया पुजारा ने और गेंद गई बाउंड्री पार, 4 रन पुजारा के खाते में

16:55 IST चेतेश्वर पुजारा आए हैं नए बल्लेबाज और 1 रन के साथ ही उन्होंने अपना खाता खोला

16:53 IST भारत को लगा पहला झटका, वोक्स ने धवन को भेजा वापस, बल्ले का किनारा लगा और दूसरी स्लिप में कैच थमा बैठे

16:49 IST स्टोक्स के ओवर की 5वीं गेंद पर राहुल ने चौका जड़ा, भारत-60/0

16:45 IST 9 रन आए वोक्स के 17वें ओवर में

16:42 IST अगली ही गेंद पर राहुल ने फिर चौका जड़ा

16:40 IST राहुल का बड़िया स्ट्रोक, बिल्कुल आगे गेंद था बाउंड्री पार पहुंचाया, इसी के साथ भारत के 50 रन पूरे

16:38 IST शानादर कट मारा धवन ने स्टोक्स को, 4 रन मिले भारत को

16:33 IST अच्छे फॉर्म में हैं वोक्स, उन्हें सभलकर खेलना होगा भारतीय बल्लेबाजों को क्योंकि धवन और राहुल के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है

16:31 IST गेंदबाजी में बदलाव, एंडरसन की जगह वोक्स आए हैं

16:29 IST बेन स्टोक्स ने 14वें ओवर में 1 रन दिया, भारत-42/0

16:24 IST एंडरसन ने 13वां ओवर मेडल डाला

16:20 IST भारत की सधी हुई शुरुआत, शिखर धवन-केएल राहुल क्रीज के बीच 40 रन की साझेदारी हो चुकी है

16:18 IST छोटी गेंद पर धवन ने बेहतरीन चौका जड़ा, गेंद रुककर आ रही है... विकेट धीमा है

16:15 IST अच्छी लय में नजर आ रहे हैं धवन...गेंद के शरीर के पास से खेल रहे हैं

16:11 IST 10वें ओवर में आए 8 रन... भारत 34/0

16:02 IST: आज शिखर धवन काफी सही खेल रहे हैं। धवन ने अब तक 4 बाउंड्री भी लगाई हैं। 

15:41 IST: जेम्स एंडरसन और शिखर धवन काफी संभलकर खेल रहे हैं। 

15:30 IST: इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने गेंदबाजी की शुरुआत की।

15:29 IST: बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया, शिखर धवन-केएल राहुल क्रीज पर

15:07 IST: इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): एलेस्टेर कुक, केटन जेनिंग्स, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो (कीपर), जोस बटलर, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

15:06 IST: भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (कीपर), हार्दिक पंड्य, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

15:02 IST: भारतीय टीम में तीन बदलाव हुए हैं। मुरली विजय की जगह शिखर धवन, दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत और कुलदीप यादव की जगह जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है।

15:01 IST: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड की टीम में केवल एक बदलाव हुआ है। सैम करन की जगह बेन स्टोक्स को शामिल किया गया है।

14:38 IST: भारत की तरफ से ऋषभ पंत आज टेस्ट में अपना डेब्यू करेंगे। वे भारत की तरफ से टेस्ट खेलने वाले 291वें खिलाड़ी बने। पंत को कप्तान कोहली ने टेस्ट कैप दी।

14:35 IST:

14:25 IST: ट्रेंट ब्रिज में मौसम साफ लग रहा है। आज पूरे दिन खेल का आनंद लिया जा सकेगा।

14:15 IST: भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह को मौका दे सकती है। बुमराह पूरी तरह फिट हो चुके हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत को भी मौका मिल सकता है।

14:02 IST: भारत के पास सीरीज में बने रहने का ये आखिरी मौका है। अगर भारत ये मैच हार जाता है तो फिर से एक बार इंग्लैंड में सीरीज जीतने के सपने को झटका लगेगा। भारत 2007 से इंग्लैंड में एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है।

13:55 IST: नमस्कार! भारत बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में आपका स्वागत है। 

Latest Cricket News