भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड ने बनाए 285/9, अश्विन ने लगाया विकटों का 'चौका'
Live Cricke Score India vs England 1st Test Match: भारत बनाम इंग्लैंड (बर्मिंघम) लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स इंडिया टीवी स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं।
इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम के खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 9 विकेट खोकर 285 रन बना लिए। सैम करन (24*) और जिम्मी एंडरसन (0*) क्रीज पर नाबाद हैं। इससे पहले इंग्लैंड का 9वां विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड के रूप में गिरा। ब्रॉड (1) को अश्विन ने 283 के स्कोर पर चलता किया। आठवां झटका आदिल रशीद के रूप में लगा। रशीद को 84वें ओवर में ईशांत शर्मा ने LBW आउट किया। इससे पहले सातवां झटका बेन स्टोक्स (21) के रूप में लगा। स्टोक्स अश्विन की गेंद पर चकाम खा गए और अश्विन ने शानदार रिवर्स कैच लपककर 243 के स्कोर पर इंग्लैंड को सातवां झटका दिया। छठा विकेट उपकप्तान जोस बटलर के रूप में लगा। बटलर 0 पर LBW आउट होकर पवेलियन लौटे उन्हें अश्विन ने चलता किया।
इंग्लिश टीम को पांचवा झटका जॉनी बेयरिस्टो के रूप में लगा। उमेश यादव की आउटसाइड ऑफ गेंद पर बेयरिस्टो बोल्ड हो गए। बेयरिस्टो ने 88 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेली। इंग्लैंड को चौथा झटका कप्तान जो रूट के रूप में लगा। रूट 80 रन बनाकर रन आउट हुए। उन्हें विराट कोहली ने डायरेक्ट थ्रो से पवेलियन भेजा। जो रूट और जॉनी बेयरिस्टो के बीच चौथे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी हुई। इंग्लैंड के लिए तीसरा झटका डेविड मलान के रूप में लगा। मलान 8 रन बनाकर LBW आउट हुए। मलान की रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 14 रनों की साझेदारी हुई थी। मलान से पहले खेल के 36वें ओवर की पहली ही गेंद पर केटन जेनिंग्स (42) दूसरे तरीके से मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए। 98 के कुल स्कोर पर शमी की गेंद जेनिंग्स के बल्ले से टकरा उनके पैर पर लगी और फिर स्टम्प से जा टकराई। उन्होंने अपनी पारी में 98 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके लगाए।
हालांकि विकटों के हिसाब से देखें तो खेल का पहला सत्र इंग्लैंड के नाम रहा। इंग्लैंड ने एलिस्टर कुक के रूप में केवल एक विकेट खोया। वहीं भारतीय टीम के लिए अश्विन एकमात्र सफल गेंदबाज रहे थे जिन्होंने कुक को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहले विकेट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा और आर अश्विन ने एलेस्टर कुक (13) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। कुक और जेनिंग्स ने पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सबको हैरान करते हुए सातवें ओवर में ही अश्विन को गेंदबाजी आक्रमण में लगा दिया। अश्विन ने कप्तान को निराश न करते हुए अपने दूसरे ओवर में ही भारत को सफलता दिला दी। इस आफ स्पिनर ने टेस्ट क्रिकेट में आठवीं बार कुक को आउट किया।
इससे पहले भारत ने पहले टेस्ट में चौंकाने वाला फैसला लिया और प्लेइंग इलेवन में चेतेश्वर पुजारा को बाहर कर दिया। पुजारा की जगह के एल राहुल को मौका दिया गया है। हालांकि पहले माना जा रहा था कि राहुल को शिखर धवन की जगह खिलाया जा सकता है। लेकिन कोहली ने बड़ा फैसला लेते हुए पुजारा को बाहर कर राहुल को मौका दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कोहली के इस फैसले का नतीजा क्या निकलता है। (Also Read: India vs England, Live Streaming Cricket: देखें भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच क्रिकेट स्कोर ऑनलाइन और लाइव कवरेज at Sony Network)
India vs England 1st Test Match (भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट स्कोर)
23:05 IST: पहले दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड ने बनाए 285/9, अश्विन ने लगाया विकटों का चौका
22:46 IST: विकेट! 283 के स्कोर पर इंग्लैंड का 9वां विकेट गिरा, ब्रॉड बने अश्विन का चौथा शिकार। ब्रॉड 1 रन बनाकर आउट हुए।
22:40 IST: विकेट! 278 के स्कोर पर इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा, आदिल रशीद 13 रन बनाकर ईशांत का शिकार बने
22:12 IST: 77 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 253/7
22:03 IST: 243 के स्कोर पर इंग्लैंड को लगा सातवां झटका, अश्विन ने बेन स्टोक्स को किया आउट।
21:44 IST: 70 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 237/6, बेन स्टोक्स और सैम करन क्रीज पर
21:28 IST: विकेट! आधी इंग्लैंड की टीम पवेलियन लौटी, उमेश ने बेयरिस्टो को किया बोल्ड। बेयरिस्टो 88 गेंदों में 70 रन बनाकर बोल्ड हुए। 66 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 223/5
21:12 IST: विकेट! इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, शतक से चूके जो रूट 80 रन बनाकर रन आउट। 62.3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 216/4
21:09 IST: फिफ्टी! बेयरिस्टो ने चौके के साथ जड़ा अर्धशतक, इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार
21:01 IST इंग्लैंड के 200 रन पूरे, रूट और बेयरिस्टो ने संभाला मोर्चा
20:56 IST अश्विन को गेंदबाजी के लिए लाना चाहिए...रूट और बेयरिस्टो की इस जोड़ी को तोड़ना बहुत जरूरी है... 195/3 इंग्लैंड
20:53 IST 59वें ओवर की 5वीं गेंद पर बेयरिस्टो ने जड़ा चौका...शमी ने ओवर में 6 रन दिए
20:49 IST 58 ओवर बाद इंग्लैंड 187/3
20:43 IST 200 के करीब इंग्लैंड, कप्तान रूट ने संभाला मोर्चा
20:40 IST खराब गेंद पंड्या की रूट ने जड़ा चौका...और ओवर की आखिरी गेंद को रूट ने एक बार पहुंचाया बाउंड्री पार...9 रन आए ओवर से
20:32 IST टी ब्रेक के बाद खेल शुरु, शमी डाल रहे हैं 55वां ओवर...पहली ही गेंद पर आए 4 रन... 167/3 इंग्लैंड... 5 रन आए ओवर से
20:11 IST टी ब्रेक तक इंग्लैंड -163/3, मोहम्मद शमी के नाम रहा दूसरा सेशन
20:05 IST चौथे विकेट के लिए जो रूट और जॉनी बेयरिस्टो के बीच 50 रन की साझेदारी
20:03 IST पंड्या के ओवर की 5वीं गेंद पर बेयरिस्टो ने चौका जड़ा... इंग्लैंड 160/3
19:59 IST बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं अश्विन... बांध के रखा है बेयरिस्टो को... बड़ा शॉट लगाने की कोशिश जरूर करेंगे वो
19:57 IST 15 ओवर बाद मेडन ओवर आया, हार्दिक पंड्या ने डाला था 50वां ओवर...1 भी रन नहीं दिया
19:51 IST अश्विन आए हैं गेंदबाजी के लिए...दूसरी ही गेंद पर बेयरिस्टो ने चांस लिया और चौका जड़ा... हालांकि गेंद खराब नहीं थी
19:47 IST 48 ओवर बाद इंग्लैंड 148/3
19:42 IST मलान के विकेट के बाद रूट और बेयरिस्टो दूसरी साझेदारी की ओर बढ़ रहे हैं
19:40 IST ईशांत शर्मा को अभी भी अपने पहले विकेट की तलाश...अपना 13वां ओवर डाल रहे हैं... इस सत्र में विकेटे निकालना जरूरी है
19:39 IST 46 ओवर बाद 139/3 इंग्लैंड
19:34 IST अर्धशतक बनाते ही रूट का अप्रोच थोड़ा बदल सा गया है...बाहर जाती गेंद को भी खेलने की कोशिश कर रह हैं
19:32 IST रूट चाहेंगे अर्धशतक को शतक में तब्दील करें... 45वें ओवर की पहली गेंद पर जॉनी बेयरिस्टो को रूम मिला... चौका गया
19:29 IST 44वें ओवर में उमेश यादव ने ने दिए सिर्फ 2 रन
19:22 IST: 42 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 122/3
19:08 IST: विकेट! 39वें ओवर की तीसरी गेंद पर इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका, डेविड मलान 8 रन बनाकर LBW आउट। 39.3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 112/3
19:02 IST: रिव्यू! अश्विन के 39वें ओवर की पहली ही गेंद पर कोहली ने मलान पर रिव्यू लिया लेकिन आउट साइड लाइन गेदं होने के कारण टीम इंडिया ने अपना रिव्यू गंवा दिया
18:55 IST: 37 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 102/2, फिफ्टी के करीब जो रूट
18:45 IST: विकेट! 38वें ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी ने जेनिंग्स को बोल्ड कर साझेदारी को तोड़ दिया। जेनिंग्स 42 रन बनाकर बोल्ड हुए। 36 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 100/2
18:30 IST: 33 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 95/1
18:20 IST: 30 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 89/1
18:15 IST: चौका! उमेश यादव के 29वें ओवर की चौथी गेंद पर बाई के रन दे दिए।
18:13 IST: लंच ब्रेक के बाद खेल शुरू, विकेट की तलाश में टीम इंडिया
17:30 IST: लंच ब्रेक! इंग्लैंड का स्कोर 83/1, जो रूट (31*) और जेनिंग्स (38*) क्रीज पर
17:22 IST: चौका! जेनिंग्स ने पंड्या के पहले (पारी के 26वें) ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार कवर ड्राइव लगाई।
17:17 IST: 50 रनों की साझेदारी! जो रूट और जेनिंग्स के बीच 94 गेंदों में हुई 50 रनों की साझेदारी। 25 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 76/1
17:10 IST: 23 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 71/1
17:01 IST: चौका! जो रूट ने उमेश यादव के 21वें ओवर की चौथी गेंद पर डीप मिडविकेट पर शानदार चौका जड़ा। 21 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 66/1
16:58 IST: चौका! जेनिंग्स ने मोहम्मद शमी के 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर डीप प्वाइंट की तरफ चौका जड़ा। अश्विन गेंद से काफी दूर रह गए और इंग्लैंड को एक बाउंड्री मिली। 20 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 62/1
16:50 IST: 18 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 58/1, जो रूट (21*) और जेनिंग्स (23*) रन बनाकर क्रीज पर
16:42 IST: चौका! रूट ने मोहम्मद शमी के 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ चौका जड़ा। उमेश यादव देखते रह गए। 16 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 53/1
16:37 IST: 15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 46/1, जो रूट और जेनिंग्स क्रीज पर हैं।
16:32 IST: इंग्लैंड का स्कोर 50 के करीब है, रूट और जेनिंग्स क्रीज पर हैं
16:26 IST: जो रूट अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और भारतीय खिलाड़ियों को उन्हें जल्द आउट करने की जरूरत है
16:09 IST: पारी के 8.5वें ओवर में अश्विन ने एलिस्टर कुक को क्लीन बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिला दी। भारत को इसी विकेट की तलाश थी और अश्विन ने वो तलाश खत्म की। जो रूट बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
16:00 IST: अश्विन को गेंदबाजी में लाया गया है, गेंदबाजी में पहला बदलाव
15:57 IST: छठे ओवर की तीसरी गेंद पर जेनिंग्स का कैच छूटा, जडेजा ने तीसरी स्लिप पर जेनिंग्स ने कैच छोड़ा
15:53 IST: कुक ने उमेश यादव की पांचवीं गेंद पर चार रनों के लिए भेजा, एक ओवर में दो चौके जड़े
15:51 IST: एलेस्टर कुक ने गेंद को 4 रनों के लिए भेजा, अपनी पारी का पहला चौका लगाया
15:41 IST: चौका, मैच का पहला चौका कीटन जेनिंग्स के बल्ले से निकला, उमेश ने गेंद को मिडिल ऑर लेग स्टंप्स पर रखा था जिसे जेनिंग्स ने फाइन लेग बाउंड्री के बाहर भेज दिया
15:37 IST: ईशांत शर्मा पारी का दूसरा ओवर करा रहे हैं, इंग्लैंड के दोनों ओपनर बल्लेबाजों पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी है, वहीं भारतीय गेंदबाजों का इरादा इस जोड़ी को जल्द से जल्द तोड़ने का होगा।
15:32 IST: इंग्लैंड की तरफ से एलेस्टर कुक और कीटन जेनिंग्स ओपन कर रहे हैं। भारत की तरफ से उमेश यादव पहला ओवर करा रहे हैं
15:23 IST: कोहली के फैसले पर फैंस भड़क रहे हैं। उनका मानना है कि पुजारा को बाहर नहीं किया जाना चाहिए था।
15:16 IST: विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर रखा है, के एल राहुल को उनकी जगह मौका दिया गया है
15:01 IST: इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
15:00 IST: थोड़ी देर में टॉस होने वाला है
14:58 IST: विराट कोहली की कप्तानी में भारत के पास सीरीज जीतने का अच्छा मौका है
14:56 IST: भारतीय टीम अब तक सिर्फ 3 बार ही इंग्लैंड में सीरीज जीत पाई है
14:06 IST: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खेला जाना है
1 अगस्त, 2018 दिन बुधवार... ये वो तारीख है जो विराट कोहली और टीम इंडिया को इतिहास की सबसे सफल टीम बना सकती है। ये वो तारीख है जब भारत इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करेगा। भारत और इंग्लैंड का क्रिकेट इतिहास बहुत पुराना है। साल 1932 में दोनों के बीच पहली सीरीज खेली गई थी। 1932 से लेकर अब तक कुल 17 बार भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेली है और इस दौरान टीम सिर्फ 3 बार ( 1971, 1986, 2007) ही इंग्लैंड में सीरीज जीत सकी है। भारत को अब तक अजीत वाडेकर, कपिल देव और राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड में जीत मिली है और अब विराट कोहली के पास इन दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम लिखवाने का मौका होगा। नमस्कार दोस्तों, आज से भारत और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला जाना है। दोनों देशों के बीच ये मैच बर्मिंघम के मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड का ये 1,000वां टेस्ट है और ऐसे में अंग्रेजों की कोशिश इस टेस्ट को जीतकर खास पल को यादगार बनाने का होगा। वहीं, भारत चाहेगा कि इंग्लैंड के इस खाल पल का मजा किरकिरा कर सके। बल्ले और गेंद के बीच इस सबसे बड़ी जंग की हर खबर इंडिया टीवी हिंदी स्पोर्ट्स आप तक सबसे तेज और सबसे पहले पहुंचाएगा।
पहले टेस्ट से पहले दोनों देशों की तरफ से जमकर बयानबाजी हुई है और अब बारी मैदान में ऐक्शन की है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा है कि उन्होंने विराट कोहली को फंसाने की रणनीति बना ली है। तो वहीं, विराट कोहली ने भी अपने बयान में कहा है कि उन्हें इस दौरे पर कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है।
कैसी है पिच: पिच को बल्लेबाजों के लिए मददगार माना जा रहा है। पिच सख्त है और माना जा रहा है कि जैसे-जैसे सूरत की किरणें पिच पर पड़ेंगी उससे बल्लेबाजों को खेलने में आसानी होगी। ये भी दावा किया जा रहा है कि पिच को देखते हुए टीमें सिर्फ 1 स्पिनर के साथ जा सकती हैं।
ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन: के एल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: एलिस्टेयर कुक, केटन जेनिंग्स, जो रूट (कप्तान), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, आदिल रशीद, सैम कुर्रेन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।