A
Hindi News खेल क्रिकेट लॉर्ड्स में मिली जीत के बाद क्रिकेट दिग्गजों ने कुछ इस तरह दी टीम इंडिया को बधाई

लॉर्ड्स में मिली जीत के बाद क्रिकेट दिग्गजों ने कुछ इस तरह दी टीम इंडिया को बधाई

भारतीय तेज गेंदबाजों ने बल्ले से कमाल करने के बाद धारदार गेंदबाजी मैच के पांचवें दिन सोमवार को इंग्लैंड को 151 से हराने में अहम योगदान दिया।  

Team India, cricket, Sports, India vs England- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@SACHIN_RT Indian cricket team

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में क्रिकेट जगत ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अविश्वसनीय जीत दर्ज करने पर भारतीय टीम के ‘जज्बे और धैर्य’ को सलाम किया। भारतीय तेज गेंदबाजों ने बल्ले से कमाल करने के बाद धारदार गेंदबाजी मैच के पांचवें दिन सोमवार को इंग्लैंड को 151 से हराने में अहम योगदान दिया।  

इस जीत से भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘ क्या गजब का  टेस्ट मैच था भारतीय टीम।  इसके हर पल को देखने में मजा आया। कठिन परिस्थितियों में टीम ने जो जज्बा और धैर्य दिखाया, वह कुछ ऐसा है जो मेरे लिए सबसे अलग था। बहुत अच्छा खेला।’’ 

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने माना, भारत के निचलेक्रम को हल्के में लेने की हुई उनसे भूल

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी भारतीय टीम के जुझारू रवैये की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ भारत की शानदार जीत। टीम ने शानदार जज्बा और हिम्मत दिखाया। हर किसी ने योगदान दिया। मैच को इतने करीब से देखना काफी सुखद रहा।’’ 

दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने इसे ‘सनसनीखेज जीत’ करार दिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘टेस्ट मैच क्रिकेट का एक अविश्वसनीय दिन और हर भारतीय प्रशंसक को लंबे समय तक याद रखने वाला दिन। बुमराह और शमी ने दिन की शुरुआत में बल्ले से संघर्ष किया और फिर सिराज, इशांत, बुमराह, शमी के तेज आक्रमण ने अपना सब कुछ झोक दिया और भारत एक सनसनीखेज जीत दर्ज किया।’’ 

यह भी पढ़ें- टी-20 विश्व कप में जानें भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल, पाकिस्तान के साथ है पहली भिड़ंत

सिर्फ भारतीय क्रिकेटरों ने ही नहीं, शेन वार्न और माइकल वॉन जैसे विदेशों के पूर्व खिलाड़ियों ने भी कोहली और उनकी टीम को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।  

वार्न ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ लॉर्ड्स में गजब का टेस्ट मैच। शानदार पिच, शानदार क्रिकेट और भारत द्वारा दिखाया गया शानदार चरित्र। याद रखें कि वे टॉस हार गए, पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे गये, पहली पारी की बढ़त हासिल नहीं कर सके और पंत के जल्दी आउट होने के बाद सबने इंग्लैंड की जीत के बारे में सोचा था।  भारत ने कड़ा संघर्ष किया और जीत का हकदार था। भारत को 2-0 से आगे होना चाहिए। ’’ 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन ने कहा, ‘‘ क्रिकेट का अद्भुत खेल। भारत ने आज दिखाया कि वे इंग्लैंड से इतने बेहतर क्यों हैं। जीत के लिए उनका विश्वास अपार था।’’

Latest Cricket News