नई दिल्ली| भारतीय क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर देश में फैली महामारी के कारण 24 अप्रैल को अपना 47वां जन्मदिन नहीं मनाएंगे। वह शुक्रवार को 47 साल के हो जाएंगे। इस खिलाड़ी के करीबी सूत्र ने बुधवार को पीटीआई से कहा, ‘‘सचिन ने फैसला किया कि यह जश्न मनाने का समय नहीं है। उनका मानना है कि इस महामारी से लड़ने में अग्रणी भूमिका निभा रहे चिकित्सकों, नर्सों, चिकित्सा सहायकों, पुलिसकर्मियों, सैनिकों का आभार व्यक्त करने का यह सर्वश्रेष्ठ तरीका हो सकता है। ’’
तेंदुलकर पहले ही इस महामारी से लड़ने के लिये 50 लाख रुपये का योगदान कर चुके हैं। वह अन्य तरह के कई राहत कार्यों से भी जुड़े हुए हैं। सूत्रों ने कहा, ‘‘वह हमेशा इस बारे में बात करने पर असहज हो जाते हैं। ’’
ये भी पढ़ें : …जब शोएब अख्तर के सामने बल्लेबाजी करते हुए ब्रेट ली के छूट गए थे पसीने
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया में सभी प्रकार की खेल गतिविधियाँ बंद है जिसके चलते आईपीएल को भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इतना ही नहीं सभी खिलाड़ी घर पर फिट रहने की ट्रेनिंग कर रहे हैं। इसी बीच सचिन तेंदुलकर ने कोरोना महामारी के बीच काम करने वाले कर्मियों के सम्मान में अब अपना 47वां जन्मदिन ना मनाने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें : …जब शोएब अख्तर के सामने बल्लेबाजी करते हुए ब्रेट ली के छूट गए थे पसीने
Latest Cricket News