A
Hindi News खेल क्रिकेट सर डॉन ब्रैडमैन की टेस्ट कैप पर लगी 3 लाख 40 हजार डॉलर की बोली

सर डॉन ब्रैडमैन की टेस्ट कैप पर लगी 3 लाख 40 हजार डॉलर की बोली

रोड माइक्रोफोन्स के संस्थापक पीटर फ्रीडमैन ने ब्रैडमैन द्वारा 1928 में टेस्ट डेब्यू के दौरान पहनी गई इस कैप को पूरे ऑस्ट्रेलिया में घुमाने की योजना बनाई है। 

Test cap, Don Bradman's Test cap, Don Bradman, Cricket, Baggy Green, australia, Auction- India TV Hindi Image Source : PTI Don Bradman

ऑस्ट्रेलिया के एक व्यवसायी ने महान बल्लेबाज डोनाल्ड ब्रैडमैन की पहली बैगी ग्रीन टेस्ट कैप को नीलामी में चार लाख 50 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (तीन लाख 40 हजार अमेरिकी डॉलर) में खरीदा जो क्रिकेट की यादगार वस्तु के लिए दूसरी सर्वाधिक कीमत है। रोड माइक्रोफोन्स के संस्थापक पीटर फ्रीडमैन ने ब्रैडमैन द्वारा 1928 में टेस्ट डेब्यू के दौरान पहनी गई इस कैप को पूरे ऑस्ट्रेलिया में घुमाने की योजना बनाई है। 

नीलामी से जुड़े अधिकारियों के अनुसार क्रिकेट से जुड़ी किसी वस्तु के लिए सबसे अधिक धनराशि का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वार्न की टेस्ट कैप के नाम है जो इसी साल 10 लाख सात हजार 500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (सात लाख 60 हजार अमेरिकी डॉलर) में बिकी थी। 

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में ही वापस पाकिस्तान लौटेंगे वकार यूनुस

ब्रैडमैन ने 20 साल ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और इस दौरान 1928 से 1948 के बीच 52 टेस्ट खेले और उन्हें दुनिया का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है। उन्हें 1949 में नाइटहुड से सम्मानित किया है। ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में 99.94 की औसत से रन बनाए। 

फ्रीडमैन ने मंगलवार को कहा, ‘‘सर डॉन ब्रैडमैन आस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी हैं। वह खेल के मैदान पर हमारे सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक होने के अलावा सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल हैं। वह आस्ट्रेलियाई जज्बे और लचीलेपन की परिभाषा हैं।’’ 

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : वॉर्न की बात को स्मिथ ने नकारा, बोले - 'लाल गेंद ही है टेस्ट क्रिकेट की असली पहचान'

ब्रैडमैन को यह टेस्ट कैप इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर 1928 में ब्रिसबेन में टेस्ट पदार्पण से पहले दी गई थी। ब्रैडमैन ने यह कैप अपने पारिवारिक मित्र पीटर डनहैम को 1959 में तोहफे के रूप में दी थी।

Latest Cricket News