मेलबर्न में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज अपने नाम करने बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने एक सलाह दे डाली थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि सिडनी में होने वाले अंतिम टेस्ट मैच के लिए नाथन लियोन को आराम जबकि
लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन को अंतिम एकादश में शामिल किया जाए। जिसका नाथन लियोन ने कड़ा जवाब दिया है।
वार्न ने कहा, ‘‘मिशेल स्वेपसन को टेस्ट मैच का अनुभव दिलाने के लिये उन्हें मौका देना चाहिए। मेरा मानना है कि इसका भविष्य में फायदा मिलेगा। ’’
लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में चार विकेट लेने वाले लियोन ने कहा कि उनके बाहर बैठने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। वार्न जब खेला करते थे तो मैकगिल को बहुत कम मौके मिले और लियोन ने उसी का सहारा लिया।
लियोन ने कहा, ‘‘क्या वार्न कभी विश्राम चाहते थे ताकि स्टुअर्ट मैकगिल को मौका मिल सके?’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं विश्राम नहीं लूंगा। मैं कभी किसी ऐसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से नहीं मिला जो विश्राम लेना चाहता हो। मैं इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता कि मिच स्टार्क, पैट (कमिंस) या पैटो (जेम्स पैटिनसन) कहें कि उन्हें विश्राम की जरूरत है।’’
क्वीन्सलैंड के स्वेपसन को सिडनी टेस्ट के लिये आस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है जहां परिस्थितियां धीमी गति के गेंदबाजों के अनुकूल होती हैं। स्वेपसन ने मेलबर्न में वार्न से ‘टिप्स’ लिये थे।
Latest Cricket News