A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत के खिलाफ सीरीज से पहले बोले क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अध्यक्ष- आक्रामक खेलो लेकिन खेलभावना बनाए रखो

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले बोले क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अध्यक्ष- आक्रामक खेलो लेकिन खेलभावना बनाए रखो

नये कोच जस्टिन लैंगर के साथ खिलाड़ियों से पूरी ईमानदारी से खेलने की उम्मीद की जा रही है। 

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले बोले CA अध्यक्ष- आक्रामक खेलो लेकिन खेलभावना बनाए रखो’- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES भारत के खिलाफ सीरीज से पहले बोले CA अध्यक्ष- आक्रामक खेलो लेकिन खेलभावना बनाए रखो’  

सिडनी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के नये अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स ने अपनी टेस्ट टीम से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ‘आक्रामक लेकिन खेलभावना से’ खेलने का आग्रह किया है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट छह दिसंबर को एडीलेड में खेला जायेगा। 

नये कोच जस्टिन लैंगर के साथ खिलाड़ियों से पूरी ईमानदारी से खेलने की उम्मीद की जा रही है। एडिंग्स के हवाले से ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ में कहा गया, ‘‘अच्छा और आक्रामक क्रिकेट खेलो। लोग नहीं चाहते कि हम रक्षात्मक खेले लेकिन वे यह भी चाहते हैं कि हम खेल का सम्मान करें। अच्छी तरह जीते और हारने पर भी गरिमा बनाये रखें।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं खिलाड़ियों को यही सलाह दूंगा कि अपना स्वाभाविक खेल दिखायें। आस्ट्रेलियाई क्रिकेटप्रेमी उनसे यही चाहते हैं।’’ 

Latest Cricket News