A
Hindi News खेल क्रिकेट टी20 विश्व कप की बदल सकती है तारीख, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया बड़ा संकेत

टी20 विश्व कप की बदल सकती है तारीख, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया बड़ा संकेत

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रोबर्ट्स ने गुरूवार को टी20 विश्व कप के लिये तारीखों में बदलाव की संभावना का संकेत दिया।

T20 World Cup- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES T20 World Cup

दुबई| कोरोना महामारी के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रोबर्ट्स ने गुरूवार को टी20 विश्व कप के लिये तारीखों में बदलाव की संभावना का संकेत दिया। उन्होंने साथ ही अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट के बारे में कहा, ‘‘हम टूर्नामेंट के आयोजन के लिये सभी अन्य विकल्पों पर गौर कर रहे हैं। ’’

अन्य खेलों की तरह कोविड-19 महामारी के चलते क्रिकेट भी पूरी तरह से ठप्प पड़ गया है। आईपीएल अनिश्चितकाल के लिये स्थगित हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप का भविष्य भी अनिश्चित लग रहा है।

रोबर्ट्स ने कहा, ‘‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद), स्थानीय आयोजन समिति और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है इसलिये हमें समझ है कि योजना के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप 2020 खेलने के लिये क्या करना होगा। ’’

ये भी पढ़ें : खाली स्टेडियम में क्रिकेट मैच के विचार से निराश है सचिन तेंदुलकर, दिया ये बड़ा बयान

उन्होंने कांफ्रेंस कॉल के जरिये शीर्ष संस्था के साथ मुख्य कार्यकारियों की समिति की बैठक में शिरकत की। रोबर्ट्स ने आईसीसी बयान में कहा, ‘‘हम इस टूर्नामेंट के आयोजन के संबंध में अन्य सभी विकल्पों पर भी संयुक्त रूप से मिलकर बात कर रहे हैं। हम सही समय पर सही फैसला करेंगे ताकि हम इसकी मेजबानी अच्छी तरह कर सकें और सभी को सुरक्षित भी रखें। ’’ 

ये भी पढ़ें : जब CSK ने धोनी को खरीदा तो लगा किसी ने सीने में खंजर घोंप दिया हो: दिनेश कार्तिक

Latest Cricket News