मेलबर्न। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बिग बैश लीग (बीबीएल) प्रारूप में सुधार किया है और अब यह आगामी सीजन से पांच टीमों की फाइनल्स सीरीज के रूप में खेली जाएगी। नई पांच टीमों का फाइनल्स सीरीज प्रारूप में रेगुलर सीजन में पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के पास दो मौका होगा। फाइनल्स 30 जनवरी 2020 से शुरू होगी और यह दो सप्ताह तक चलेगी और इसका फाइनल आठ फवरी को होगा।
नए प्रारूप के अनुसार, चौथे और पांचवें नंबर पर रहने वाली टीम 30 जनवरी को एलिमिनटेर खेलेगी जबकि पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम अगले दिन क्वालीफायर खेलेगी। एक फरवरी को एलिमिनेटर के विजेता का मुकाबला तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम के साथ होगा। क्वालीफायर में हारने वाली टीम छह फरवरी को नॉकआउट के विजेता से भिड़ेगी।
फाइनल आठ फरवरी को क्वालीफायर के विजेता और चैंलेंजर के विजेता के बीच खेला जाएगा। बीबीएल के पिछले आठ में से छह सीजनों में अंकतालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल और फाइनल में प्रवेश करती थी।
बीबीएल 2019-20 सीजन का सीजन इस साल 17 दिसंबर से शुरू होगा। 42 दिनों तक चलने वाले इस सीजन में इस बार 54 की बजाय 56 मैच खेले जाएंगे। पहले मैच में ब्रिस्बेन हीट का सामना सिडनी थंडर्स से होगा।
Latest Cricket News