A
Hindi News खेल क्रिकेट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ ज्यादा प्रैक्टिस के लिए तैयार

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ ज्यादा प्रैक्टिस के लिए तैयार

भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 21 नवंबर से 18 जनवरी तक तीन टी-20, चार टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं।

<p>टीम इंडिया</p>- India TV Hindi टीम इंडिया

मेलबर्न: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास मैच खेलने के अनुरोध पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। सीए अपनी मेजबानी में इस साल के आखिर में भारत के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले मेहमान टीम के साथ ज्यादा से ज्यादा अभ्यास मैच खेलने के लिए तैयार है। इंग्लैंड दौरे पर 1-4 से सीरीज हारने के बाद शास्त्री ने कहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर छह दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के पहले ज्यादा से ज्यादा अभ्यास मैच खेलना चाहते हैं। 

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले केवल एकमात्र अभ्यास मैच खेला था। 

सीए के प्रवक्ता ने कहा, "हम बीसीसीआई के साथ इस विकल्प पर चर्चा करने को तैयार हैं, लेकिन अभी तक हमें सीरीज से पहले टूर मैचों की संख्या में इजाफा करने का कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं मिला है।" 

भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 21 नवंबर से 18 जनवरी तक तीन टी-20, चार टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं। 

Latest Cricket News