A
Hindi News खेल क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया बड़ा अपडेट

टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया बड़ा अपडेट

रोबर्ट्स ने \कहा, "इसे लेकर हमारे लिए स्थिति साफ नहीं है। लेकिन, जैसे ही स्थिति बेहतर होती है, आप कुछ नहीं कह सकते कि क्या होगा।"  

Cricket Australia gave a big update regarding the T20 World Cup- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Cricket Australia gave a big update regarding the T20 World Cup

कोरोनावायरस के कहर की वजह से खेल गतिविधियां ठप पड़ी है। इस महामारी के कारण मार्च से लेकर अब तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है। इस दौरान होनों वाली कुछ सीरीज को स्थगित कर दिया गया है तो कुछ को रद्द करने का फैसला लिया गया है। ऐसे में इस बीमारी की वजह से अक्टूबर नवंबर में होने वाला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रोबर्ट्स ने अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है।

रोबर्ट्स ने न्यूज कॉर्प से कहा, "इसे लेकर हमारे लिए स्थिति साफ नहीं है। लेकिन, जैसे ही स्थिति बेहतर होती है, आप कुछ नहीं कह सकते कि क्या होगा।"

रोबर्ट्स ने हालांकि भारत के साथ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज की मेजबानी पर विश्वास जताया। भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

ये भी पढ़ें - आईओए ने पूछा कोरोना महामारी के बीच खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू करने को लेकर जल्दबाजी क्यों?

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने की संभावनाओं पर बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड प्रमुख केविन रोबर्ट्स ने न्यूज कॉर्प द्वारा आयोजित एक गोलमेज सम्मेलन में कहा "मुझे लगता है कि आज की दुनिया में निश्चित रूप से ऐसी कोई बात नहीं है, इसलिए मैं 10 (10 में से) नहीं कह सकता, लेकिन मैं 10 में से नौ कहने जा रहा हूं।"

उन्होंने आगे कहा "अगर भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं आती है तो मुझे काफी आश्चर्च होगा। लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकता, बस दिल पर हाथ रखा हुआ है, मैं सुझाव देना चाहुंगा कि हमारे यहां शुरुआत से ही दर्शकों का जमावड़ा रहेगा।"

अंत में रोबर्ट्स ने कहा "हमें बस इंतजार करना होगा और देखना होगा कि यह कैसे होता है।"

ये भी पढ़ें - पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने दिए बेहतरीन कोच बनने के कुछ खास टिप्स

भारत को ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर चार टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच की सीरीज खेलनी है, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण हुए नुकसान की थोड़ी सी भरपाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि भारत उनके यहां चार की जगह पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलें।

ऑस्ट्रेलिया के इस प्रस्ताव पर गांगुली ने कहा था "मुझे नहीं लगता कि भारत 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेल पाएगा। वहां हमें लिमेटिड ओवर के मैच भी खेलने है और साथ ही 14 दिन के क्वारनटाइन की दिशा निर्देश भी होंगे। इन सब से टूर काफी लंबा हो जाएगा।"

खबरें यह भी है कि अगर भारत ऑस्ट्रेलिया दौरा नहीं करता तो उन्हें काफी नुकसान होगा जिसके लिए उन्होंने 5 करोड़ डॉलर के लोन के लिए भी करार किया हुआ है।

Latest Cricket News