A
Hindi News खेल क्रिकेट कोरोना के बीच खेली जाने वाली पहली टी20 लीग बनेगी सीपीएल, जाने पूरा कार्यक्रम

कोरोना के बीच खेली जाने वाली पहली टी20 लीग बनेगी सीपीएल, जाने पूरा कार्यक्रम

सीपीएल के 2020 सीजन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। ये लीग त्रिनिदाद एंड टोबैगो देश में 18 अगस्त से खेली जाएगी। जबकि इसका फ़ाइनल मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा।

CPL- India TV Hindi Image Source : GETTY CPL

कोरोना महामारी के बीच जहां इंग्लैंड में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जा रहा हैं। वहीं अब वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भी सराहनीय कदम उठाते हुए कैरिबियाई प्रीमीयर लीग ( सीपीएल ) के 2020 सीजन कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। ये लीग त्रिनिदाद एंड टोबैगो देश में 18 अगस्त से खेली जाएगी। जबकि इसका फ़ाइनल मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा। इस तरह कोरोना काल के बीच खीली जाने वाली ये क्रिकेट जगत में पहली टी20 लीग होगी। 

इसकी जानकारी देते हुए सीपीएल ने अपने अधिकारिक बयान में कहा, "इस लीग के 33 मैच त्रिनिदाद एंड टोबैगो देश के दो स्टेडियम में खेले जाएंगे। जबकि तरौबा स्थित ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में 23 मैच खेले जायेंगे। वहीं फ़ाइनल मुकाबला पोर्ट ऑफ़ स्पेन में स्थित क्वींस पार्क में खेला जाएगा।"

इस तरह लीग के पहले दिन का दूसरा मैच गतचैम्पियन बारबाडोस त्राईदेंट्स और सेंत किट्स एंड नेविस पत्रियोट्स के बीच खेला जाएगा। इस तरह पूरा टूर्नामेंट बिना फैन्स के बायो - सिक्योर माहौल में खेला जाएगा। जिसमें कोरोना को ध्यान में रखते हुए आईसीसी द्वारा जारी कड़े नियमों का पालन भी खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। 

सीपीएल के सीईओ डैमिन लीग को लेकर काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा, "इस साल की सीपीएल लीग काफी अलग होगी। जबकि स्तर भी काफी अधिक ऊँचा होगा। जबसे कोरोना आया है तबसे हमने लोगो के अंदर लाइव क्रिकेट देखने की भूख को जाना है। इस तरह कोरना के बीच पहली फ्रेंचाईसी लीग लाना हम सबके लिए काफी फायदेमंद है।" 

ये भी पढ़ें - राशिद लतीफ़ ने माना, पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर हैं बाबर आजम

बता दें की इस तरह कोरोना संकट के बीच सीपीएल का पूरा सीजन खेला जाएगा और इसमें विदेशी और देशी (कैरेबियाई) खिलाड़ी शामिल होंगे। जिनसे इस लीग का स्तर काफी बढेगा। इस लीग में कई शानदार खिलाड़ी जैसे कि राशिद खान, क्रिस लिन, कार्लोस ब्रैथवेट, ड्वेन ब्रावो, एलेक्स हेल्स और कीरोन पोलार्ड के साथ तमाम युवा चेहरे फैन्स को देखने को मिलेंगे। इस तरह 2020 सीजन के दोनों सेमीफाइनल 8 सितंबर को खेले जाएंगे। ऐसे में पिछले चार माह से टी20 क्रिकेट देखने को लेकर लालायित फैन्स का भी इंतज़ार खत्म होगा। 

Latest Cricket News