CPL T20, Semifinal : सिर्फ 55 रन पर ढेर हुई गयाना की टीम, सेंट लूसिया आसानी से पहुंची फ़ाइनल
सेंट लूसिया के बल्लेबाजों ने आसानी से 56 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 5 ओवर में हासिल कर 15 ओवर पहले ही मैच समाप्त कर दिया और फ़ाइनल में जगह बनाई।
कोरोना महामारी के बीच कैरिबियाई प्रीमीयर लीग ( सीपीएल ) दुनिया की सबसे पहले खेली जाने वाली टी20 लीग बनी। जो कि पिछले माह से जारी है और अब अपने अंतिम पडाव पर आ पहुंची है। इसके सेमीफाईनल मैच में सेंट लूसिया जोक्स ने गयाना अमेजन वारियर्स को बहुत ही बुरी तरह से हराया है। इस बड़े मैच में सेंट लूसिया ने गयाना की टीम को सिर्फ 55 रन पर ढेर कर दिया। जिसके चलते सीपीएल में किसी टीम द्वारा 20 ओवर में बनाया जाने वाला ये दूसरा सबसे कम स्कोर रहा। वहीं दूसरी तरफ सेंट लूसिया के बल्लेबाजों ने आसानी से 56 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 5 ओवर में हासिल कर 15 ओवर पहले ही मैच समाप्त कर दिया और फ़ाइनल में जगह बनाई।
56 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट लूसिया की तरफ से रकहीम कोर्नवॉल ने पहले ही ओवर में दो छक्के मारे। इसके अलावा उनके साथ ओपनिंग करने उतरे मार्क डेयल ने भी तूफानी बल्लेबाजी कर टीम को मैच जिताया। इस तरह गयाना के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए और कोर्नवॉल नाबाद 32 जबकि मार्क ने नाबाद 19 रन बनाकर टीम को 10 विकेट से मैच जिता दिया।
ये भी पढ़ें - IPL 2020 : ऋषभ पंत ने प्रैक्टिस सेशन में लगाए ऐसा छक्के कि याद आ गए 22 साल पुराने सौरव गांगुली!
वहीं इससे पहले मैच की बात करें तो सेंट लूसिया की तरफ से गेंदबाजी में विकेट लेने की शुरुआत स्कॉट कुगलिन ने की थी। जब उन्होंने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रेंडन किंग को शून्य पर बोल्ड कर दिया था। इस तरह एक बार शुरू हुआ विकटों के गिरने का सिलसिला गयाना की टीम संभाल नहीं पाई और पूरी टीम पतझड़ की तरह आउट होती चली गई। उसकी तरफ से सबसे ज्यादा 25 रन चंद्रपाल हेमराज ने बनाए। जबकि 5 बल्लेबाज बिना रन बनाए शून्य पर आउट हुए। सेंट लूसिया की तरफ से 2-2 विकेट चार गेंदबाजो कुगलिन, नबी, रोस्टेन चेस, ज़ाहिर खान, और मार्क डेयल ने लिए।
ये भी पढ़ें - कगिसो रबाडा का बड़ा बयान, कहा दिल्ली कैपिटल्स के पास है इस बार टूर्नामेंट जीतने का दम-खम
इस तरह अब 10 सितंबर को खेले जाने वाले फ़ाइनल मुकाबले में सेंट लूसिया का सामना दूसरे सेमीफ़ाइनल में जीत हासिल करने वाली ट्रिनबागो नाईट राइडर्स से होगा।