A
Hindi News खेल क्रिकेट CPL 2021 : केनार लुईस की तूफानी पारी से जमैका ने सेंट लूसिया किंग्स पर दर्ज की धमाकेदार जीत

CPL 2021 : केनार लुईस की तूफानी पारी से जमैका ने सेंट लूसिया किंग्स पर दर्ज की धमाकेदार जीत

सभी टीमों को ग्रुप चरण में अभी दो-दो मैच खेलने हैं। तल्लावाह ने केनार लुईस के 24 गेंदों पर 56 रन की धमाकेदार पारी से शानदार शुरुआत की। विकेट गिरने के बावजूद उसने रन गति बनाये रखी और 20 ओवर में 211 रन बनाये। 

CPL 2021, Kenar Lewis, Jamaica, St Lucia Kings- India TV Hindi Image Source : TWITTER/CPL Kenar Lewis

जमैका तल्लावाह ने सेंट लूसिया किंग्स को 55 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के नॉकआउट में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा है। वहीं किंग्स अब भी अंकतालिका में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। 

सभी टीमों को ग्रुप चरण में अभी दो-दो मैच खेलने हैं। तल्लावाह ने केनार लुईस के 24 गेंदों पर 56 रन की धमाकेदार पारी से शानदार शुरुआत की। विकेट गिरने के बावजूद उसने रन गति बनाये रखी और 20 ओवर में 211 रन बनाये। 

यह भी पढ़ें- रवि शास्त्री के कारण पांचवा टेस्ट मैच बिना खेले हार गया भारत ?

इमाद वसीम (10 गेंदों पर 27) ने आखिरी ओवर में तीन छक्के लगाये। आंद्रे फ्लेचर (13 गेंदों पर 30), मार्क डेयल (17 गेंदों पर 33) और रोस्टन चेज (17 गेंदों पर 30) के प्रयासों से किंग्स ने पावरप्ले के छह ओवरों में दो विकेट पर 79 रन बना दिये थे। 

चेज और डेयल ने 66 रन की साझेदारी की लेकिन कार्लोस ब्रेथवेट ने इन दोनों को लगातार गेंदों पर आउट किया जिससे किंग्स की टीम उबर नहीं पायी और 18.1 ओवर में 156 रन पर आउट हो गयी। 

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला जाने वाला पांचवा टेस्ट मैच हुआ रद्द

एक अन्य मैच में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस रॉयल्स को छह विकेट से हराया। रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 93 रन ही बना पायी। नाइट राइडर्स ने 16.1 ओवर में चार विकेट पर 99 रन बनाकर जीत दर्ज की। कोलिन मुनरो 41 रन बनाकर नाबाद रहे। 

Latest Cricket News