आंद्रे रसेल के रिकॉर्ड 14 गेंद में नाबाद 50 रन की मदद से जमैका तलावहस ने हीरो कैरेबियाई प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया किंग्स को 120 रन से हरा दिया। सीपीएल के इतिहास में रनों के अंतर से यह सबसे बड़ी जीत है।
जमैका ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 255 रन बनाये। जवाब में किंग्स की टीम 135 रन पर आउट हो गई।
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : तीसरे टेस्ट मैच में अर्द्धशतकीय पारी से बढ़ा रोहित शर्मा का आत्मविश्वास
जमैका के लिये केन्नार लुईस ने 22 गेंद में पांच छक्कों की मदद से 48 रन बनाये। चाडविक वाल्टन ने 47, हैदर अली ने 45 और रोवमैन पावेल ने 38 रन का योगदान दिया।
रसेल ने अपनी नाबाद पारी में छह छक्के और तीन चौके लगाये। जवाब में किंग्स के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और एक समय पर उसका स्कोर छह विकेट पर 56 रन हो गया था।
यह भी पढ़ें- पुजारा के फॉर्म पर बोले रोहित शर्मा कहा, उनकी काबिलियत पर है टीम को भरोसा
टिम डेविड ने 28 गेंद में 56 रन बनाये। एक अन्य मैच में गत चैम्पियन त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस रॉयल्स को छह विकेट से मात दी।
Latest Cricket News