A
Hindi News खेल क्रिकेट कोविड-19 : भारत के फील्डिंग कोच श्रीधर ने राहत कोष में दिए 4 लाख रुपये

कोविड-19 : भारत के फील्डिंग कोच श्रीधर ने राहत कोष में दिए 4 लाख रुपये

भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने कोविड-19 से लड़ाई में चार लाख रुपये देने का फैसला किया है। 

<p>कोविड-19 : भारत के...- India TV Hindi Image Source : TWITTER कोविड-19 : भारत के फील्डिंग कोच श्रीधर ने राहत कोष में दिए 4 लाख रुपये

नई दिल्ली| भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने कोविड-19 से लड़ाई में चार लाख रुपये देने का फैसला किया है। वह दो लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 1.5 लाख रुपये तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष के अलावा 50,000 रुपये सिकंदरा कंटोनमेंट बोर्ड में देने का फैसला किया है।

श्रीधर ने ट्वीटर पर लिखा, "एक गौरवान्वित भारतीय नागरिक के तौर पर मैं प्रधानमंत्री राहत कोष में दो लाख और 1.5 लाख रुपये तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में और 50,000 रुपये सिकंदराबाद कैंट बोर्ड में देने का फैसला किया है।"

इस समय कई खिलाड़ी कोरोनावायरस से लड़ाई में खुलकर आगे आ रहे हैं। विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने तीन करोड़ रुपये की मदद दी है। रोहित शर्मा ने 80 लाख और अजिंक्य रहाणे ने 10 लाख रुपये दने का फैसला किया है। इनके अलावा सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है।

Latest Cricket News