A
Hindi News खेल क्रिकेट चैक बाउंस मामले में अदालत ने मोहम्मद शमी को किया तलब, जारी हो सकता है गिरफ्तारी वारंट

चैक बाउंस मामले में अदालत ने मोहम्मद शमी को किया तलब, जारी हो सकता है गिरफ्तारी वारंट

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को यहां की एक अदालत ने बुधवार को निर्देश दिया कि वह 15 जनवरी को उसके समक्ष पेश हों।

चैक बाउंस मामले में अदालत ने मोहम्मद शमी को किया तलब, जारी हो सकता है गिरफ्तारी वारंट- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: MDSHAMI.11 चैक बाउंस मामले में अदालत ने मोहम्मद शमी को किया तलब, जारी हो सकता है गिरफ्तारी वारंट

कोलकाता। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को यहां की एक अदालत ने बुधवार को निर्देश दिया कि वह 15 जनवरी को उसके समक्ष पेश हों। शमी की पत्नी ने चैक बाउंस होने पर इस तेज गेंदबाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिस मामले में अदालत ने उन्हें पेश होने को कहा। शमी और उनकी पत्नी के बीच निकाह को लेकर विवाद चल रहा है। अलीपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद जफर परवेज ने कहा कि अगर शमी निजी तौर पर उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया जा सकता है। 

शमी की पत्नी हसीन जहां ने लिखित पारक्रम्य कानून के अंतर्गत मामला दर्ज कराया था क्योंकि कथित तौर पर इस क्रिकेटर ने उनके चैक का भुगतान रोक दिया था जो दोनों के बीच विवाह को लेकर विवाद के बाद मासिक खर्चे के लिए दिया गया था। 

न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बुधवार को अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था क्योंकि अक्टूबर में भी सुनवाई लिए नहीं पहुंचे थे। यह क्रिकेटर हालांकि बुधवार को भी सुनवाई के लिए नहीं पहुंचा। 

शमी के वकील एसके सलीम हरमान ने न्यायाशी परवेज के समक्ष अपील की थी कि शमी को वकील के जरिए पेश होने की स्वीकृति दी जाए। न्यायाधीश ने हालांकि कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है और शमी को निजी तौर पर 15 जूनवरी 2019 को पेश होने का निर्देश दिया। 

Latest Cricket News