A
Hindi News खेल क्रिकेट कोविड की चपेट में आया काउंटी क्लब केंट, पूरी टीम हुई आइसोलेट

कोविड की चपेट में आया काउंटी क्लब केंट, पूरी टीम हुई आइसोलेट

केंट के सीईओ, साइमन स्टोरी ने कहा,डेल्टा वेरिएंट के आने और लॉक डाउन प्रतिबंधों में हालिया कमी के साथ, क्लब प्रकोप की बढ़ती संभावना के प्रति सचेत हो गया है।

County club, Kent, covid, Sports, cricket- India TV Hindi Image Source : GETTY County club Kent

इंग्लिश काउंटी क्लब केंट रविवार को कोविड -19 की चपेट में आ गई। उसका एक खिलाड़ी पॉजिटिव था। इशसे क्लब के सभी खिलाड़ियों को आइसोलेट होना पड़ा। क्लब ने पुष्टि की कि ससेक्स के खिलाफ रविवार के एलवीइंश्योरेंस काउंटी चैम्पियनशिप मैच और मिडलसेक्स और ससेक्स शार्क के खिलाफ आगामी दो विटैलिटी ब्लास्ट मैचों के लिए नई टीम का नाम दिया जाएगा।

क्लब ने अपने बयान में कहा, क्लब इस बात की पुष्टि कर सकता है कि ससेक्स के खिलाफ आज के एलवीइंश्योरेंस काउंटी चैम्पियनशिप मैच और मिडलसेक्स और ससेक्स शार्क के खिलाफ आगामी दो विटैलिटी ब्लास्ट मैचों के लिए एक नई टीम घोषित की जाएगी।

यह भी पढ़ें- तैयारियां चुनौतीपूर्ण रही है, लेकिन सकारात्मक सोच के साथ जा रहा हूं तोक्यो : नीरज चोपड़ा

बयान में कहा गया है कि हीनो कुन्ह कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे और रविवार के मैच के लिए पूरी टीम की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।

केंट के सीईओ, साइमन स्टोरी ने कहा,डेल्टा वेरिएंट के आने और लॉक डाउन प्रतिबंधों में हालिया कमी के साथ, क्लब प्रकोप की बढ़ती संभावना के प्रति सचेत हो गया है।

Latest Cricket News