हेनरी क्लासेन ने बताया कोरोना संक्रमण को अपना सबसे बुरा अनुभव, पूरी तरह से हो गए थे लाचार
क्लासेन को पिछले साल दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवरों के सीरीज के दौरान कोरोना हुआ था।
साउथ अफ्रीका के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरी क्लासेन ने अपने उस अनुभव को साझा किया वह जब कोरोना वायरस महामारी से उबरने के दौरान महसूस कर रहे थे। क्लासेन ने बताया कि यह वायरस इतना खतरनाक तरीके से उनपर असर किया कि वह शुरुआत के कुछ दिनों में 10 से 20 मीटर भी नहीं भाग पाते हैं।
क्लासेन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा,''शुरुआत के 16-17 दिन तो मैं कुछ कर ही नहीं पा रहा था क्योंकि मैं काफी बीमार था लेकिन दिक्कत तब शुरू हुआ जब में किसी तरह से कोई एक्सरसाइज नहीं कर पा रहा था। मैं 20 से 30 मीटर की भी दौड़ नहीं लगा पा रहा था। इस दौरान दो से तीन मिनट में ही मेरा हृदय की गति काफी तेज हो जाती थी। यह मेरे लिए अबतक का सबसे बुरा अनुभव था''
यह भी पढ़ें- ISL- 7 : एटीके मोहन बागान ने बेंगलुरू को 2-0 से हराया, प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय
आपको बता दें कि क्लासेन को पिछले साल दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवरों के सीरीज के दौरान कोरोना हुआ था।
क्लासेन के उपर इस वायरस का इतना अधिक प्रभाव रहा की वह क्रिकेट साउथ अफ्रीका के रिर्टन टू प्ले पॉलिसी का हिस्सा नहीं बन पाए थे क्योंकि उन्हें लंबे समय तक सांस लेने की परेशानी से गुजरना पड़ा था।
उन्होंने कहा, ''मेरे लिए यह काफी मुश्किल था। मैं क्रिकेट साउथ अफ्रीका के रिकवरी प्लान में हिस्सा नहीं बन पा रहा था क्योंकि मैं एक्सरसाइज नहीं कर पा रहा था। मुझे अपने दिल की गति को समान्य करने में लंबा वक्त लग गया। मैं धीरे-धीरे लेकिन लगातार इस पर काम किया तब जाकर इससे उबर पाया हूं।''
यह भी पढ़ें- IND vs ENG : इस सीरीज में विराट कोहली लगाएंगे इतने शतक, वीवीएस लक्ष्मण ने की भविष्यवाणी
आपको बता दें कि क्लासेन इस समय टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर आए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान को तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 11 फरवरी से हो रहा है।