A
Hindi News खेल क्रिकेट बांग्लादेश में पाकिस्तान के अभ्यास के दौरान खड़ा हुआ विवाद, पीसीबी ने दी सफाई

बांग्लादेश में पाकिस्तान के अभ्यास के दौरान खड़ा हुआ विवाद, पीसीबी ने दी सफाई

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मामले को तूल पकड़ता देख सफाई में कहा कि पिछले दो महीने से वे टीम के अभ्यास के दौरान देश का झंडा जमीन में गाड़कर खेल रहे हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

Controversy arose in front of Pakistan team during practice in Bangladesh, PCB clarified- India TV Hindi Image Source : TWITTER@THEREALPCB Controversy arose in front of Pakistan team during practice in Bangladesh, PCB clarified

ढाका। तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले एक अभ्यास सत्र के दौरान मीरपुर मैदान पर अपना झंडा लगाने के पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैसले से यहां बड़ा विवाद पैदा हो गया और बांग्लादेश के कई प्रशंसकों ने इसे देश की आजादी के स्वर्ण जयंती समारोहों से पहले राजनीतिक कदम बताया है। 

एक प्रशंसक ने फेसबुक पर लिखा ,‘‘कई देश कई बार बांग्लादेश आये हैं और अनेक मैच खेले हैं लेकिन किसी ने भी अभ्यास सत्र में अपने देश का झंडा जमीन पर नहीं गाड़ा। ऐसा क्यो किया गया। वे क्या साबित करना चाहते हैं।’’ 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मामले को तूल पकड़ता देख सफाई में कहा कि पिछले दो महीने से वे टीम के अभ्यास के दौरान देश का झंडा जमीन में गाड़कर खेल रहे हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। 

Latest Cricket News